विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के अफौर तख्त गांव में सोमवार की अहले सुबह दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गये. बीच बचाव करने गयी एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पक्षों के लोगों को […]
नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के अफौर तख्त गांव में सोमवार की अहले सुबह दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गये. बीच बचाव करने गयी एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है.
स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पक्षों के लोगों को नगरा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉ सत्यनारायण प्रसाद ने बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को बाजार में दुकान लगाने के लिए तू-तू मैं मैं हुआ. इसके बाद बात आगे बढ़ कर मारपीट तक पहुंच गयी.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के पंचायती कर समझा-बुझा कर मामला को शांत करा दिया था. दोनों पक्ष मान भी गये थे. लेकिन सोमवार की अहले सुबह एक पक्ष द्वारा अपने बाइक लगाने के लिए दूसरे पक्ष के जमीन के रास्ता से जा रहे थे. तभी विवाद शुरू हो गया. इस विवाद में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल है.
उक्त घायल अफौर गांव निवासी एक पक्ष से अमीरुद्दीन का पुत्र सर्वर आलम, नजरा खातून, पत्नी, पुत्री मोना खातून, सीभा खातून, अरुजमन, एजाज अहमद व अब्दुल सब्बार बीच बचाव करने गयी. फाकुर महतो की पत्नी बिंदु देवी,वहीं दूसरा पक्ष.शमशाद आलम,नईम खान,बिक्की खान,सलमान हुसैन,नसीम खान. इस संबंध में ओपीध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.