गला रेत कर युवक की हत्या, नहीं हो सकी शिनाख्त
छपरा : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर पावर हाउस के समीप रविवार की देर रात युवक की गला काटकर हत्या कर दी गयी. गश्ती कर रही पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उक्त युवक को छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार की देर शाम तक […]
छपरा : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर पावर हाउस के समीप रविवार की देर रात युवक की गला काटकर हत्या कर दी गयी. गश्ती कर रही पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उक्त युवक को छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार की देर शाम तक मृत युवक के परिजनों की ओर से कोई सूचना ना मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
हत्या के पीछे के कारणों के पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने भी कुछ कहने से इन्कार किया है. इस हत्या के बाद आसपास के लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस ने बताया कि युवक के पॉकेट से माचिस के साथ 30 रुपये बरामद हुआ. विदित हो कि राजेंद्र सरोवर पावर हाउस के आसपास प्रायः सन्नाटा पसरा रहता है. यहां पूर्व में भी कई आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं. रेलवे समपार के पास लूट व छिनतई की घटनाओं से भी इलाके के लोग डरे रहते हैं.
पावर हाउस से राजेंद्र सरोवर होते हुए गोपेश्वर नगर जानेवाले रास्ते में कुछ जगहों पर लाइटिंग के भी इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में इलाके के लोगों में आपराधिक वारदातों का खौफ बना रहता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. राजेंद्र सरोवर व आसपास के इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गयी है.