कार की टक्कर से बाइक सवार एसटीएफ जवान की मौत
नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-मशरख मुख्य पथ पर अफौर योगी बाबा के समीप रविवार की देर रात बाइक व कार की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार एसटीएफ जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त मृतक अफौर गांव निवासी जनार्दन सिंह वकील का 35 वर्षीय पुत्र करण राज सिंह […]
नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-मशरख मुख्य पथ पर अफौर योगी बाबा के समीप रविवार की देर रात बाइक व कार की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार एसटीएफ जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त मृतक अफौर गांव निवासी जनार्दन सिंह वकील का 35 वर्षीय पुत्र करण राज सिंह बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार उक्त युवक सीबीजेड बाइक से नगरा से घर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार कार छपरा की तरफ से आ रही थी जो कि बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल पर कार छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय ने घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर कार व बाइक को जब्त कर लिया. घटना स्थल से मृतक का मोबाइल ओपीध्यक्ष ने जब्त किया.
वहीं किसी व्यक्ति ने घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि हम मृतक का परिजन है मोबाइल दीजिये, थानाप्रभारी मोबाइल दे दिये और घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर कार की तलाशी में लगे. उतने देर में ही मृतक को मोबाइल लेकर व्यक्ति खिसक गया. प्रभारी द्वारा तुरंत उस व्यक्ति को खोजा, लेकिन उक्त व्यक्ति वहां से चला गया था. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना की खबर जैसे है मृतक के परिजन को लगी घर में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रो-कर हाल-बेहाल है.
वहीं मृतक तीन भाइयों में से सबसे छोटा भाई बताया जाता है. मृतक के भाई सतीश कुमार सिंह ने बताया कि वह एसटीएफ सीवान में पदस्थापित था जो कि दो दिन पहले घर छूट्टी में घूमने के लिए आया था. मृतक की शादी अभी नहीं हुई थी. शादी की बात चल रही थी.
इस सबंध में ओपीध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि घटना स्थल से बाइक व कार को जब्त कर लिया गया है,आगे की कारवाई की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि इस घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिसिया जांच में खुलासा होगा कि ये एक्सीडेंट हुआ है कि करवाया गया है.