17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

411 उम्मीदवारों के भाग्य आज मतपेटियों में हो जायेंगे बंद

छपरा (सदर) : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार पैक्स चुनाव के द्वितीय चरण में 46 पैक्सों के 129 बूथों पर 11 दिसंबर को 135 पैक्स अध्यक्षों के उम्मीदवारों समेत 411 कार्यकारिणी के भाग्य मत पेटियों में बंद हो जायेंगे. द्वितीय चरण में मशरक, पानापुर, गड़खा, रिविलगंज, इसुआपुर प्रखंड में कुल 71214 मतदाता सुबह सात […]

छपरा (सदर) : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार पैक्स चुनाव के द्वितीय चरण में 46 पैक्सों के 129 बूथों पर 11 दिसंबर को 135 पैक्स अध्यक्षों के उम्मीदवारों समेत 411 कार्यकारिणी के भाग्य मत पेटियों में बंद हो जायेंगे. द्वितीय चरण में मशरक, पानापुर, गड़खा, रिविलगंज, इसुआपुर प्रखंड में कुल 71214 मतदाता सुबह सात बजे से अपराहन तीन बजे तक मतदान करेंगे. इस दौरान सबसे ज्यादा गड़खा प्रखंड में 30 हजार 858 मतदाता जबकि सबसे कम रिविलगंज प्रखंड में 4686 मतदाता मतदान करेंगे. इसके अलावा इसुआपुर में 9946, मशरक में 14354 व पानापुर में 11370 मतदाता वोट डालेंगे.

मतदान को लेकर इन सभी प्रखंड मुख्यालयों से मतदानकर्मी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, मतपेटी व मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गये. उधर इन सभी पांच प्रखंडों में 46 बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन के दौरान सुपर जोनल, जोनल, मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
डीएम के अनुसार दो से तीन पैक्सों पर एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, तीन से चार पैक्सों पर एक जोनल मजिस्ट्रेट व सात से आठ पैक्सों पर एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. वहीं सभी 129 बूथों के दो सौ मीटर की परिधि में संबंधित एसडीओ के द्वारा मतदान अवधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है व पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से तुरंत निबटा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें