चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत

इसुआपुर : सोमवार की रात बाजार के दो दुकानों में हुई चोरी से बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इसुआपुर बाजार स्थित जय मां बासन भंडार में चोरों ने सेंधमारी कर लगभग पांच लाख मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. वहीं बगल के चाय दुकान से भी सात हजार रुपये नकद व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 6:21 AM

इसुआपुर : सोमवार की रात बाजार के दो दुकानों में हुई चोरी से बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इसुआपुर बाजार स्थित जय मां बासन भंडार में चोरों ने सेंधमारी कर लगभग पांच लाख मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली.

वहीं बगल के चाय दुकान से भी सात हजार रुपये नकद व दुकान के रखा मोबाइल चोरी कर ली गयी है. दुकान में लगा सीसी टीवी कैमरा व वाइफाइ मशीन भी चोर लेते गये. इसकी लिखित शिकायत थाने में दे दी गयी है. प्राथमिकी अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. सोने चांदी के विक्रेता जय किशोर प्रसाद ने बताया कि अहले सुबह उन्हें बगल के चाय दुकानदार श्रीराम साह ने मोबाइल फोन से सूचित किया कि उनके दुकान में चोरी हो गयी है.
जब वो दुकान पर आये तो देखा कि चोरों ने चाय दुकान के पीछे से सेंध मारकर चाय दुकान में घुसे. फिर चाय दुकान के अंदर से ही उनके दुकान के दीवार में सेंधमारी की. उनके दुकान के अंदर घुस गये. फिर दुकान में रखे तिजोरी को काटकर नकद समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस घटना से अन्य दुकानदारों में भय ब्याप्त हो गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version