डोरीगंज में जमीन विवाद में पीट पीटकर देवर ने की भाभी की हत्या
डोरीगंज(छपरा) : जमीन विवाद में सगे देवर ने अपने परिजनों के साथ पीटकर अपने बड़े भाई की पत्नी की हत्या कर दी. घटना मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के लालबाजार नट टोली बस्ती की है. जहां मात्र साढ़े तीन धूर जमीन पर बने मकान में रहने के विवाद को लेकर अशोक नट की 38 वर्षीया पत्नी मुनचुन […]
डोरीगंज(छपरा) : जमीन विवाद में सगे देवर ने अपने परिजनों के साथ पीटकर अपने बड़े भाई की पत्नी की हत्या कर दी. घटना मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के लालबाजार नट टोली बस्ती की है. जहां मात्र साढ़े तीन धूर जमीन पर बने मकान में रहने के विवाद को लेकर अशोक नट की 38 वर्षीया पत्नी मुनचुन देवी की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मृतका के पुत्र गोविंदा की माने तो मंगलवार की दोपहर में उसके चाचा विनोद नट व उसके बेटों ने घर में अकेली उसकी मां मुनचुन देवी को इतनी बेरहमी से मारा कि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. वहीं गोविंदा भी बीच बचाव करने के दौरान घायल हो गया है. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. सभी न्याय की मांग करते दिखे. बहरहाल घटना को अंजाम देकर सभी आरोपित मौके से फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.