17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित नहीं है स्कूल-कॉलेजों का कैंपस

पूरे देश में इस समय महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रयास नहीं हो रहा है. मंगलवार को हमने शहर के कुछ प्रमुख शिक्षण संस्थाओं की पड़ताल की. जहां छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उदासीनता बरती जा रही है. कई शिक्षण संस्थानों में […]

पूरे देश में इस समय महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रयास नहीं हो रहा है. मंगलवार को हमने शहर के कुछ प्रमुख शिक्षण संस्थाओं की पड़ताल की. जहां छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उदासीनता बरती जा रही है. कई शिक्षण संस्थानों में बिना आइकार्ड के ही छात्र-छात्राएं घूमते हैं. वहीं कुछ जगहों पर आमजनों की बेरोकटोक इंट्री होती है. ऐसे में कैंपस के अंदर छात्राएं कैसे सुरक्षित रहें इस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.

राजेंद्र कॉलेज में मिली गांजा पीकर फेंकी हुई चिलम, प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल में टूट गयी है चहारदीवारी
इंट्री गेट पर नहीं है सुरक्षा के इंतजाम
शहर के प्रतिष्ठित राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल के इंट्री गेट पर भी सुरक्षा के प्रबंध नहीं थे. सड़क से गुजर रहे लोग कैंपस में प्रवेश कर यहां के मैदानों का इस्तेमाल ट्वायलेट के लिए करते दिखे. वहीं स्कूल कैंपस में अर्धनिर्मित इंडोर स्टेडियम में भी दूसरे प्रदेश से आये यायावरों ने अपना ठिकाना बना लिया है. कैंपस के पीछे के मैदान में घने जंगल हैं.
जेपीएम कॉलेज गेट पर मुस्तैदी से खड़े थे गार्ड
कुछ शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा को लेकर लापरवाही नजर आयी. वहीं कुछ जगहों पर मुस्तैदी भी देखने को मिली. शहर के जयप्रकाश महिला कॉलेज के इंट्री गेट पर गार्ड तैनात थे, जो सिर्फ छात्राओं को ही कैंपस में जाने की अनुमति दे रहे थे. इंट्री गेट पर सभी छात्राओं का आइकार्ड जांच कर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था. कॉलेज में शिक्षकों व अन्य किसी भी कार्य से आने वाले लोगों की पहले डायरी में इंट्री करायी जाती है.
बेरोकटोक कोई भी आ सकता है कैंपस में
शहर के जगदम महाविद्यालय में कोई भी बेरोकटोक आ सकता है. यहां इंट्री गेट पर कोई गार्ड नहीं हैं. इस कॉलेज में छात्रों से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रहती है. अभी कॉलेज में पार्ट थर्ड का फॉर्म भरा जा रहा है. वहीं कुछ सत्रों का नामांकन भी जारी है. कॉलेज के गेट पर गार्ड के नहीं होने से कोई भी आसानी से यहां आ जा सकता है.
कॉलेज कैंपस में गांजा पीने आते हैं नशेड़ी लोग
शहर का राजेंद्र महाविद्यालय जेपीयू के प्रीमियर कॉलेजों में शामिल है. यह कॉलेज नैक से मान्यता प्राप्त है. कॉलेज के कई पुराने भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. यहां आने-जाने वालों की कोई निगरानी नहीं होती है. मारपीट की घटनाएं होते रहती है. सोमवार को जब प्रभात खबर की टीम यहां पहुंची तो, एनसीसी कार्यालय के पीछे नशेड़ियों ने गांजा पीकर उसका चीलम फर्श पर फेंक दिया था.
क्या कहा छात्राओं ने
कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है. राजेंद्र कॉलेज में तो अक्सर बाहरी लोगों का जमावड़ा रहता है, जिससे छात्राएं असुरक्षित महसूस करती है.
प्रिया
कॉलेज व स्कूलों के कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सार्थक कदम उठायी जानी चाहिए. हमारे कॉलेज में तो, इंट्री गेट पर गार्ड रहते है, लेकिन अन्य जगहों पर ऐसी व्यवस्था नहीं दिखती.
सोमी
यह एक अहम मुद्दा है. शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं दिखती. इस संबंध में ध्यान देना चाहिए.
नेहा
कॉलेज में बेरोकटोक कोई भी आ जाता है. छात्राएं स्वयं को असहज महसूस करती है. सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए.
मनीषा
क्या बोले कुलपति
जेपीयू के विभिन्न कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर किये जाने को लेकर प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है. सभी छात्र-छात्राएं आइकार्ड के साथ कॉलेज आये. ऐसी व्यवस्था बनाने का भी निर्देश पूर्व में जारी किया जा चुका है. जिन कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. उनपर कार्रवाई की जायेगी. प्रो. हरिकेश सिंह, कुलपति, जेपीयू सारण
क्या बोलीं प्राचार्य
विद्यालय की चाहरदिवारी टूटी हुई है. इस संदर्भ में मैंने वरीय अधिकारियों को सूचित किया है. वहीं भवन निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा गया है. स्कूल कैंपस में कुछ विभाग भी है. इस कारण बाहरी लोगों की आवाजाही होती है. मेरे स्कूल का कैंपस पूर्ण रूप से सुरक्षित तो नहीं है. इस दिशा में मार्गदर्शन मांगा गया है. उम्मीद है जल्द ही सार्थक कदम उठाया जायेगा.
उषा कुमारी, प्राचार्या, गर्ल्स इंटर स्कूल
क्या बोले राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य
सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसआइएस से चार सुरक्षाकर्मियों को रखा गया है. कैंपस के चारों तरफ बैरिकेडिंग होगी. जिससे कोई भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश न कर सके. रात में लाइट की पर्याप्त इंतजाम हैं. कैंपस की सुरक्षा और पुख्ता हो इसके लिये प्रयास किया जा रहा है.
डॉ राजकुमार, प्राचार्य, राजेंद्र कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें