स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी विभाग का किया निरीक्षण

छपरा : सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन विभाग के सभी वार्डों की जांच की. साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े कागजातों की जानकारी ली. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के साथ एक्सरे विभाग पहुंचे. जहां की व्यवस्थाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 6:26 AM

छपरा : सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन विभाग के सभी वार्डों की जांच की. साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े कागजातों की जानकारी ली. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के साथ एक्सरे विभाग पहुंचे.

जहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मरीजों को आ रही परेशानियों को जाना और सिविल सर्जन व मौके पर मौजूद अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को सुधार के लिए निर्देश दिया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड विभाग की भी जांच की. इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा में सदर अस्पताल में हो रहे कार्य व आये दिन मरीजों की हो रही परेशानी से भी उन्हें अवगत कराया. मंत्री ने सिविल सर्जन को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
सदर अस्पताल में स्वच्छता को लेकर भी अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगायी. वहीं अस्पताल के बेड पर चादर की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को व्यवस्था में सुधार के लिए कहा. विदित हो कि स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को समीक्षा बैठक को लेकर छपरा पहुंचे थे. इसके पूर्व उन्होंने अस्पताल के विकास को लेकर हो रहे कार्यों की जानकारी ली.
स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर प्रबंधन पहले से ही अलर्ट था. ओपीडी में अन्य दिनों की अपेक्षा चिकित्सक समय पर पहुंच गये थे. दवा काउंटर पर कर्मी तैनात थे. वहीं इमरजेंसी में भी चिकित्सक अलर्ट दिखे. इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामइकबाल प्रसाद, प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, बंटी रजक समेत वरीय चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version