महिला पैक्स सदस्य के साथ मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज

छपरा(कोर्ट) : पानी की निकासी को ले निर्विरोध निर्वाचित हुई महिला पैक्स सदस्य के घर में घुस उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व विरोध करने पर जख्मी करते हुए नकदी व आभूषण लूट लेने का मामला सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया. मामला दर्ज कराने वाली महिला दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 6:27 AM

छपरा(कोर्ट) : पानी की निकासी को ले निर्विरोध निर्वाचित हुई महिला पैक्स सदस्य के घर में घुस उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व विरोध करने पर जख्मी करते हुए नकदी व आभूषण लूट लेने का मामला सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया. मामला दर्ज कराने वाली महिला दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल निवासी इंद्रदेव महतो की पत्नी पूनम देवी हैं, जिन्होंने इस मामले में अपने ग्रामीण धर्मव्रत शास्त्री समेत उनके सात परिजन को अभियुक्त बनायी है.

आरोप में कही है कि नाली की पानी कि निकासी को लेकर 15 दिसंबर को सभी अभियुक्त उसके घर में घुस गये और पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे, शोर सुनकर वह घर में गयी और उनका विरोध किया तो सभी उसकी पिटाई करने लगे. बचाने के लिए पति आये तो उन्हें भी पीटा और फायरिंग कर उन्हें घर में बंद कर दिया व घर में रखे 50 हजार नगद व लाखों रुपये मूल्य के आभूषण को उठा कर लेते गये.
साथ ही धमकी भी दी कि मुकदमा करोगी तो सभी की हत्या कर देंगे. उनलोगों के जाने के बाद पति पत्नी का इलाज स्थानीय व हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया. इलाज के बाद मामला दर्ज कराने थाना गयी तो दारोगा ने कहा कि विरोधी ने आपलोगों के विरुद्ध केश किया है चले जायें, नही तो गिरफ्तार करना पड़ेगा. तब कोर्ट में मामला दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version