छपरा : सोमवार की सुबह छपरा शहर जाम की चपेट में आ गया. दरअसल छपरा-सीवान एनएच पर श्यामचक में बालू लदा ओवरलोड ट्रक फंस गया था. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
Advertisement
श्यामचक में फंसा बालू लदा ट्रक, एनएच पर लगा जाम
छपरा : सोमवार की सुबह छपरा शहर जाम की चपेट में आ गया. दरअसल छपरा-सीवान एनएच पर श्यामचक में बालू लदा ओवरलोड ट्रक फंस गया था. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम के कारण छपरा से सीवान जाने वाले एनएच, रिविलगंज जानेवाले एनएच व जलालपुर जानेवाले एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतारें […]
जाम के कारण छपरा से सीवान जाने वाले एनएच, रिविलगंज जानेवाले एनएच व जलालपुर जानेवाले एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. एनएच पर लगे इस जाम के कारण आम यात्रियों के साथ ही स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों को काफी परेशानी हुई. कई स्कूलों की बसे इस जाम में फंसी थी, जबकि बच्चे सड़क पर खड़े होकर अपनी बस का इंतजार कर रहे थे. एनएच समेत शहर में लगे इस महाजाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.
श्यामचक में जर्जर है एनएच, लगता है जाम : छपरा शहर के पश्चिमी छोर का प्रवेश द्वार माने जाने वाले श्यामचक पर सड़क का जर्जर होना जाम लगने का मुख्य कारण है. पटना, मुजफ्फरपुर आदि शहरों से छपरा में प्रवेश करने वाले ट्रक बाइपास के रास्ते पहले जलालपुर वाले एनएच आते हैं. फिर श्यामचक से यू टर्न लेकर या तो सीवान वाले एनएच या फिर गाजीपुर एनएच की ओर जाते हैं.
जाम की मुश्किलो से बचने के लिए सारण एसपी हरकिशोर राय ने श्यामचक मोड़ पर पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की तैनाती की, मगर यहां ट्रकों की आवजाही इतनी होती है, जिसे पुलिसकर्मी संभाल नहीं पाते. इस कारण जाम लग जाता है. इसके अतिरिक्त सड़क संकीर्ण होने के कारण लोडेड ट्रक को यू टर्न लेने में परेशानी होती है. वहीं सड़क के जर्जर होने के कारण कई बार बड़े वाहनों के गुल्ले टूट जाते हैं, जिससे जाम लग जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement