टेंडर के डेढ़ माह बाद भी नहीं शुरू हुआ डीलक्स शौचालय

छपरा (सदर) : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के छपरा डीपो परिसर में 23 लाख की लागत से निर्मित डीलक्स शौचालय सुविधा देने की टेंडर के डेढ़ माह बाद भी चालू नहीं हुआ है. बूडकों के द्वारा निर्मित इस डीलक्स शौचालय का निर्माण वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 6:51 AM

छपरा (सदर) : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के छपरा डीपो परिसर में 23 लाख की लागत से निर्मित डीलक्स शौचालय सुविधा देने की टेंडर के डेढ़ माह बाद भी चालू नहीं हुआ है. बूडकों के द्वारा निर्मित इस डीलक्स शौचालय का निर्माण वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया.

दो भागों में बंटे इस डीलक्स शौचालय में महिला उपयोगकर्ताओं के लिए दो यूरिनल, तीन इंडियन व एक कॉमोड और पुरुष उपयोगकर्ताओं के लिए भी दो यूरिनल व एक कॉमोड का निर्माण किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग महिला और पुरुष स्नानागार भी बनाये गये हैं. वहीं एक कमरा केयर टेकर के लिए निर्मित है.
परंतु, निर्माण व नगर निगम को हैंडओवर होने के दो माह बाद भी डीलक्स शौचालय भवन में ताला लटके होने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है. परिषद में पूर्व में एक सुलभ शौचालय है. जो पूरी तरह जर्जर व सफाई के अभाव में गंदगी का ढेर बना हुआ है, जिससे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में आने वाले सैकड़ों महिला व पुरुष यात्रियों को प्रतिदिन परेशानी होती है.
इसके द्वारा भी नवंबर के प्रारंभ में संचालन का टेंडर होने के बाद भी शौचालय शुरू नहीं होने को लेकर पूछे जाने पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के छपरा डीपो के अधीक्षक रामबालक यादव ने कहा कि किस कारण से विगत दो माह से डीलक्स शौचालय के मुख्य भवन में ताला मारकर रखा गया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. शौचालय भवन के कुछ ही दूरी पर एक चापाकल भी गाड़ा गया है. परंतु वह भी अनुपयोगी है.
इस भवन के छत पर छह पानी टंकी रखे गये है. परंतु उपयोग नहीं होने से टंकी में रखे गये पानी के खराब होने की भी चर्चाएं राज्य ट्रांसपोर्ट के कर्मियों में है. इस संबंध में बूडकों के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार उपाध्याय ने पूछे जाने पर कहा कि दो माह पूर्व ही डीलक्स शौचालय के भवन को नगर निगम को सौंप दिया गया है.
बोले नगर आयुक्त
नवंबर के प्रारंभ में ही 23 लाख की लागत से निर्मित डीलक्स शौचालय का टेंडर नवंबर से लेकर मार्च तक के लिए एक लाख रुपये से किया गया है. भास्कर नाम के व्यक्ति ने टेंडर लिया है. परंतु किस कारण शौचालय शुरू नहीं हुआ है. वे इसकी जांच कर हर हाल में शीघ्र ही यात्रियों के लिए डीलक्स शौचालय शुरू कराने का प्रयास करेंगे. इसके लिए सुलभ शौचालय द्वारा निर्धारित दर पर ही उपयोग करने की राशि उपयोगकर्ताओं से लिए जाने का प्रावधान किया गया है.
संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version