11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध, लेखन आदि कार्यक्रमों की रही धूम

छपरा : स्वामी विवेकानंद के विश्व धर्म महासभा व्याख्यान (शिकागो अमेरिका) के 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर रामकृष्ण मिशन छपरा व अन्य केंद्रों के माध्यम से पूरे वर्ष निबंध, लेखन व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. छपरा केंद्र के सचिव स्वामी अतिदेवानंद ने मिशन के महासचिव सुवीरानंद के माध्यम से बताया कि इन आयोजनों […]

छपरा : स्वामी विवेकानंद के विश्व धर्म महासभा व्याख्यान (शिकागो अमेरिका) के 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर रामकृष्ण मिशन छपरा व अन्य केंद्रों के माध्यम से पूरे वर्ष निबंध, लेखन व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

छपरा केंद्र के सचिव स्वामी अतिदेवानंद ने मिशन के महासचिव सुवीरानंद के माध्यम से बताया कि इन आयोजनों में पूरे साल एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त मिशन के विभिन्न केंद्रों की ओर से चिकित्सा, कल्याण कार्य, ग्रामीण व आदिवासी विकास, स्वच्छ भारत अभियान जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं को संचालित किया गया.
चिकित्सा क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि केवल छपरा केंद्र के माध्यम से चालू वर्ष में 286 रोगियों के आंखों से मोतियाबिंद को दूर करके दृष्टि प्रदान की गयी. छपरा स्थित अदभुतानंद अस्पताल के माध्यम से कुल 58 हजार चार सौ 31 रोगी लाभान्वित हुए. उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा अनेक राहत एवं पुर्नवास कार्यक्रम चलाये गये.
शिक्षा के क्षेत्र में छपरा केंद्र स्थित अदभूतानंद शिक्षायण व अन्य केंद्रों के माध्यम बालबारी से लेकर विवेकानंद मानित विश्वविद्यालय तक कुल 357.97 करोड़ रुपये व्यय करके 2.68 लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया. चालू वर्ष में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई जागरूकता शिविर आयोजित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें