छत से गिरकर बच्ची की गयी जान, कोहराम

छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में मंगलवार की सुबह तीन मंजिला इमारत की छत से गिरकर बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची बनियापुर थाना क्षेत्र के डारीबारी निवासी जयप्रकाश की पुत्री आदर्शनी उर्फ गोल्डी बतायी गयी है. वह अपने परिजनों के साथ शहर के प्रभुनाथ नगर में ही रहती थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 1:04 AM

छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में मंगलवार की सुबह तीन मंजिला इमारत की छत से गिरकर बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची बनियापुर थाना क्षेत्र के डारीबारी निवासी जयप्रकाश की पुत्री आदर्शनी उर्फ गोल्डी बतायी गयी है. वह अपने परिजनों के साथ शहर के प्रभुनाथ नगर में ही रहती थी. बच्ची के छत से गिरने के बाद मुहल्ले में शोर मचने लगा. इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में घर के बगल में एक निजी क्लिनिक में ले गये.

जहां के चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने छत पर खेल रही थी. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह छत से गिर गयी. इस घटना के बाद बच्ची की माता-पिता व उसके परिजनों को रो-रोकर हाल-बेहाल है. वहीं प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में भी इस घटना के बाद लोग काफी आहत हैं.

Next Article

Exit mobile version