नहीं खिली धूप, अलाव बना सहारा

छपरा : शनिवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहें. फिलहाल जिले के लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. धूप नहीं निकलने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. फिलहाल गरीबों के लिए ठंड से बचने के लिए अलाव ही सहारा बना हुआ है. इधर, स्कूल, कॉलेज खुल गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 1:33 AM

छपरा : शनिवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहें. फिलहाल जिले के लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. धूप नहीं निकलने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. फिलहाल गरीबों के लिए ठंड से बचने के लिए अलाव ही सहारा बना हुआ है. इधर, स्कूल, कॉलेज खुल गये हैं व कार्यालयों में भी कार्यारंभ हो गया है. ऐसे में निर्धारित समय पर अपने कार्यालय व स्कूल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा से सीवान, हाजीपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पटना आदि जगहों पर काम करने वाले लोगों को सुबह में घर से निकलकर डेली सर्विस की बसें या ट्रेन पकड़ने में कठिनाई हो रही है. ठंड के कारण लोग सुबह में नहीं उठ पा रहें है. देर से उठने के कारण कार्यालय जाने की हड़बड़ी दिख रही है. छोटे बच्चों व बुजुर्गों को भी अपने दैनिक कार्यों को पूरा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
शनिवार को अस्पताल में बढ़े मरीज : सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को मरीजों की संख्या में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक दिखी. दोपहर एक बजे तक करीब 350 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या छोटे बच्चों की थी.
जो सर्दी, खांसी, कोल्ड डायरिया, बुखार, दस्त आदि से पीड़ित होकर अपने अभिभावकों के साथ इलाज के लिए पहुंचे थे. मरीजों की संख्या को देखते हुए उपाधीक्षक डॉ रामएकबाल प्रसाद ने शिशु रोग विभाग ने चिकित्सकों को ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया.
शिशु विभाग में दर्जनों बच्चें इलाज के लिए पहुंचे. वहीं सर दर्द, ब्लड प्रेसर, सुगर आदि के पीड़ित मरीज भी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे. मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों को गाइड लाइन जारी किया है. वहीं कुछ नवजात शिशु जॉन्डीस से भी पीड़ित थे. धूप नहीं निकलने के कारण नवजात बच्चों में यह समस्या आ रही है.
ठंड व ऑफ सीजन होने के कारण कारोबार भी कुप्रभावित : खरमास का महीना होने के कारण बाजारों में कारोबार प्रभावित हुआ है. वहीं ठंड का असर भी शहर के प्रमुख बाजारों में देखने को मिल रहा है. शहर के कपड़ा मंडी में दोपहर तक इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आ रहे है.
थोक वस्त्र विक्रेताओं के यहां भी चहल-पहल नहीं हो रही है. ज्यादातर भीड़ शहर के फुटपाथ पर लगे गर्म कपड़ों की दुकानों पर नजर आ रही है. गर्म कपड़ों की खरीदारी में लोग जुटे हुए है. शनिवार को धूप नहीं निकलने व हल्की हवाओं ने लोगों को परेशान किया. इस कारण भी उलेन कपड़ों की डिमांड बढ़ी.

Next Article

Exit mobile version