सेविका व सहायिका के चयन का निर्देश

छपरा (सदर) : जिले के शेष बचे सैकड़ों आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिकाओं के चयन के लिए निदेशालय से हरी झंडी मिल गयी है, जिससे छपरा ग्रामीण, मढ़ौरा के अलावा आठ प्रखंडों में रिक्त पड़े पदों पर चयन का कार्य शुरू हो जायेगा. आइसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर सारण जिले में द्वितीय चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 1:41 AM

छपरा (सदर) : जिले के शेष बचे सैकड़ों आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिकाओं के चयन के लिए निदेशालय से हरी झंडी मिल गयी है, जिससे छपरा ग्रामीण, मढ़ौरा के अलावा आठ प्रखंडों में रिक्त पड़े पदों पर चयन का कार्य शुरू हो जायेगा.

आइसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर सारण जिले में द्वितीय चरण में शेष बचे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू करने को ले डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आइसीडीएस डीपीओ, सीडीपीओ, डीडीओ, सीओ, महिला पर्यवेक्षिका को पत्र लिखा है.
पत्र में डीएम ने लिखा है कि छपरा ग्रामीण व मढ़ौरा परियोजना में किसी कारणवश रिक्ति अपलोड नहीं होने से इन दोनों परियोजनाओं में सेविका-सहायिकाओं का चयन नहीं हो पाया. इसके अलावा अमनौर, बनियापुर, दरियापुर, इसुआपुर, लहलादपुर, मशरक व रिविलगंज के कुछ केंद्रों के लिए भी चयन का कार्य अपलोड नहीं होने के कारण चयन कार्य नहीं हो पाया.
अब विभाग के निर्देश के पत्र के अनुसार सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया जाता है कि अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों जहां सेविका-सहायिकाओं का चयन होना है. वहां नियमानुसार वार्ड सभा आयोजित कर चयन सुनिश्चित करें.
डीएम ने अपने आदेश में आमसभा की कार्रवाई की एक मिनट का बीडीओ व दो फोटो खिंचकर भेजने का निर्देश दिया, जिसमें चयन समिति के सदस्य, सभी उपस्थित आवेदक, आवेदिका व यथा संभव आमसभा में शामिल लोग दिख सके. डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया है कि आमसभा की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित क्षेत्रों में कराएं व संबंधित वार्ड सदस्य, पंच व आम जनता को इसकी जानकारी दी जाये.
चयन की कार्यवाही हर हाल में विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप होनी चाहिए. इस दिशा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version