मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

छपरा : मकर संक्रांति को लेकर छपरा के बाजारों में तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. शहर के साहेबगंज, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार, मौना चौक जैसे प्रमुख जगहों पर लाई, तिलकुट, चूड़ा और मीठा की सैकड़ों दुकानें सज गयी हैं. इससे बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. वहीं इन दुकानों पर अभी से ही खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 6:54 AM

छपरा : मकर संक्रांति को लेकर छपरा के बाजारों में तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. शहर के साहेबगंज, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार, मौना चौक जैसे प्रमुख जगहों पर लाई, तिलकुट, चूड़ा और मीठा की सैकड़ों दुकानें सज गयी हैं. इससे बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. वहीं इन दुकानों पर अभी से ही खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है.

मकर संक्रांति को लेकर शहर के मौना चौक पर गुड़ और चूड़ा की दर्जनों दुकानें सज गयी हैं. सुबह आठ बजे से ही लोग संक्रांति के लिए गुड़ और चूड़ा खरीद रहे हैं. मौना चौक और सरकारी बाजार के अधिकतर दुकानों के सामने आजकल सिर्फ चूड़ा और गुड़ की ही बिक्री हो रही है. वहीं काला और सफेद तिल व तिलकुट के बिक्री में भी काफी तेजी आयी है.
पंकज सिनेमा रोड में सजी कई दुकानें :शहर के पंकज सिनेमा रोड में भी लाई और तिलकुट की दर्जनों दुकानें लगायी गयी हैं. इन दुकानों पर तैयार किया हुआ तिलकुट, लाई और अन्य चीजें उपलब्ध है. लोगों में बढ़ती व्यस्तता और भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण अब घरों में लाई और तिल का लड्डू बनाने की परंपरा धीरे-धीरे कम होते जा रही है, जिससे अधिकतर लोग अब इन्हीं दुकानों पर निर्भर हो गये हैं.
खाद्य सामग्रियों का भाव
चूड़ा- 25 से 40 रुपये
गुड़- 40 से 60 रुपये
लाई- 70 से 100 रुपये
काल तिलकुट- 160 रुपये
सफेद तिलकुट- 150 रुपये

Next Article

Exit mobile version