हर तबके का हो रहा है विकास

जलालपुर : सूबे की सरकार में हर तबके का विकास हो रहा है. नीतीश कुमार ही एक ऐसे नेता है जो भूत वर्तमान और भविष्य की बात सोचते हैं. इसका परिणाम है कि आज न्याय और विकास साथ चल रहा है. उक्त बातें राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय संगठन सचिव आरसीपी सिंह ने सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 7:06 AM

जलालपुर : सूबे की सरकार में हर तबके का विकास हो रहा है. नीतीश कुमार ही एक ऐसे नेता है जो भूत वर्तमान और भविष्य की बात सोचते हैं. इसका परिणाम है कि आज न्याय और विकास साथ चल रहा है. उक्त बातें राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय संगठन सचिव आरसीपी सिंह ने सोमवार को जलालपुर प्रखंड के सकड़ी बसडीला गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय अध्यक्ष व सचिव सांगठनिक सम्मेलन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि बूथ स्तरीय समिति ही किसी भी पार्टी की सबसे मजबूत नींव होती है. इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे अपने पार्टी के सभी योजनाओं के विषय में अधिक से अधिक जानकारी रखे और उन सभी बातों को समाज के हर तबके के पास पहुंचाने का काम करे, ताकि उन लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास के कार्यों की जानकारी मिल सके. श्री सिंह ने कहा कि आपलोगों को अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि आप लोग सरकार के कार्यों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले और सबों तक पहुंचाने का प्रयास करे. श्री सिंह ने कहा किसी भी चुनाव के समय बूथ की पूरी जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष और सचिव पर होती है. जो हमें चुनाव के समय बहुत मददगार साबित होगी. मौके पर संगठन प्रभारी मनजीत सिंह ने कहा कि बूथ स्तरीय कमेटी पार्टी की नींव होती है और इसे हर स्तर पर मौजूद रखने की जरूरत है.
जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि सीएए के मुद्दा पर विपक्ष जनता को गुमाराह करने का काम कर रहा है. जबकि जनता पार्टी के साथ हैं. इस मौके पर संतोष महतो, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, अल्ताफ आलम राजू, महिला प्रकोष्ठ माधवी सिंह, सत्य प्रकाश, विशाल सिंह राठौर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version