रुपये लेकर भाग रहे उचक्के को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इसुआपुर : इसुआपुर बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने आये स्थानीय सुनील कुमार साह का रुपये लेकर भागते हुए उचक्के को बाजार के लोगों ने रुपये सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव का सुबोध कुमार सिंह है. जो गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 1:32 AM

इसुआपुर : इसुआपुर बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने आये स्थानीय सुनील कुमार साह का रुपये लेकर भागते हुए उचक्के को बाजार के लोगों ने रुपये सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव का सुबोध कुमार सिंह है.

जो गुरुवार की दोपहर एक बजे एटीएम में घुसा था. तभी सुनील कुमार साह भी पैसा निकालने आया तो सुबोध ने मदद करने के लिए उसका एटीएम कार्ड ले लिया व एटीम कार्ड को स्वीप कर कोड नंबर पूछकर बताया कि ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है. सुनील उसकी बात को सही मानकर जाने लगा कुछ दूर गया था कि उसके मोबाइल पर बीस हजार रुपये निकालने का मैसेज आया. सुनील सावधानी बरतते हुए इधर उधर देखने लगा.
तभी उससे थोड़ी दूर पर ही सुबोध एक बाइक पर चढ़ता नजर आया. सुनील भागकर उसे पकड़ लिया व बाइक से नीचे खिंच लिया. तब तक बाइक चालक बाइक सहित फरार हो गया. सुबोध के पास से सुनील का रुपये बरामद कर लिया गया. सुबोध को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version