profilePicture

हाफ मैराथन की तैयारी जोरों पर

छपरा : ‘दौड़ेगा सारण’ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ को लेकर एसपी हरकिशोर राय से आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व एनवाइसी क्लब के सदस्य सोमवार को मिले. महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता का आयोजन होगा. एसपी को हाफ मैराथन दौड़ से संबंधित पत्र सौंपा. उन्होंने एसपी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 4:50 AM

छपरा : ‘दौड़ेगा सारण’ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ को लेकर एसपी हरकिशोर राय से आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व एनवाइसी क्लब के सदस्य सोमवार को मिले.

महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता का आयोजन होगा. एसपी को हाफ मैराथन दौड़ से संबंधित पत्र सौंपा. उन्होंने एसपी से कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था दुरुस्त व जिस रूट से धावक जायेंगे उस दिन ट्रैफिक को खाली कराने की बात कही.
किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती को लेकर अनुरोध किया गया. इस पर एसपी ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मैराथन की प्रसन्नता करते हुए कहा कि जिले में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना गौरव की बात है, जो एनवाइसी कोष से लोगों में जागृति फैलाने का काम किया जा रहा है.
साथ ही समाज में महिलाओं के प्रति अच्छा संदेश जायेगा. महिलाएं स्वावलंबी व अपने अधिकार के प्रति जागरूक भी होंगी. सदस्यों में दीपक कुमार सिंह, शक्ति सिंह, मेराज खान, अभय कुमार सोनू, जितेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू, संजीव कुमार, खुर्शीद अली आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version