झाड़ी में छुपाकर रखे कट्टे से चली गोली, बच्चा घायल

पानापुर : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार पर सोमवार की सुबह झाड़ी में छुपाकर रखे गये लोडेड देशी कट्टे से लकड़ी चुन रहा दस वर्षीय बच्चा घायल हो गया . घायल बच्चा मुड़वा गांव निवासी उमेश राम का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 4:50 AM

पानापुर : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार पर सोमवार की सुबह झाड़ी में छुपाकर रखे गये लोडेड देशी कट्टे से लकड़ी चुन रहा दस वर्षीय बच्चा घायल हो गया .

घायल बच्चा मुड़वा गांव निवासी उमेश राम का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह अभिषेक कुमार के साथ मुड़वा गांव के कुछ बच्चे महम्मदपुर बाजार स्थित दुकानों के पीछे झाड़ी में लकड़ी चुन रहे थे. इस दौरान उन्हें एक देशी कट्टा मिला जो लोडेड था, लेकिन बच्चे उसे साधारण खिलौना समझ रहे थे.
खेल-खेल में ही अभिषेक से गोली चल गयी और कट्टे के झटके से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह तो गनीमत रही कि गोली किसी बच्चे को नहीं लगी. गोली की आवाज सुनकर बाजार के दुकानदार घटनास्थल पर दौड़े व घायल बच्चे को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के एएसआइ पशुपतिनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. स्थानीय लोगों ने बताया कि झाड़ी के आस-पास शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसी आशंका है कि उन्हीं में से किसी ने कट्टा छिपाया होगा अथवा छूट गया होगा.

Next Article

Exit mobile version