ट्रक ने दो बैंककर्मियों को मारी टक्कर
लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के सराय रोड के नवमी चौक के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार बंधन बैंक कर्मी की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. […]
लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के सराय रोड के नवमी चौक के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार बंधन बैंक कर्मी की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक के पास मिले कागजात से उसकी पहचान सारण जिले के दिघवारा सरैया निवासी 35 वर्षीय प्रवीण कुमार के रूप में हुई. वह लालगंज बंधन बैंक में कार्य करता था.
वहीं गंभीर रूप से जख्मी किशोर कुमार मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बंधन बैंक कर्मी प्रवीण बैंक के ही एक अन्य कर्मी किशोर के साथ बाइक से फील्ड वर्क के लिए निकले थे.
जैसे ही दोनों लालगंज के रेपुरा से सराय जाने वाली सड़क के नवमी चौक के समीप पहुंचे कि ओवटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में प्रवीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक चकमा देकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज के सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये.
थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के पास से मिले कागजात से उसेकी पहचान सारण जिले जिले के दिघवारा सरैयां निवासी 35 वर्षीय प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया गया है. वहीं प्रभारी बीडीओ सह सीओ अमृशा बैंस ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिजन को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.