सारण : पानी के टैंकर से शराब बरामद, हरियाणा से लायी जा रही थी शराब
मांझी (सारण) : मांझी पुलिस ने शुक्रवार को चकिया गांव से शराब से लदे एक पानी टैंकर को जब्त कर लिया. साथ ही टैंकर के साथ जा रही कार को चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लाइनर रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह है. गिरफ्तार टैंकर चालक अलीगढ़ की […]
मांझी (सारण) : मांझी पुलिस ने शुक्रवार को चकिया गांव से शराब से लदे एक पानी टैंकर को जब्त कर लिया. साथ ही टैंकर के साथ जा रही कार को चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लाइनर रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह है. गिरफ्तार टैंकर चालक अलीगढ़ की इंद्राकालोनी का सोनू कुमार है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब के तस्कर शराब को पानी के टैंकर में छुपा कर लेकर आ रहा है.
सूचना के आधार पर चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच की गयी तो, तो चालक ने गाड़ी के अंदर पानी होने की बात बताया. चालक ने बताया टैंकर के आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब लादी हुई थी. ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था. पानी के टैंकर पर स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई स्लोगन लिखा हुआ था. बरामद शराब की मात्रा 2923 लीटर है.