सारण :बिहारमें छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट रविवार को 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेनजैसेही शीतलपुर से छपरा की ओर चली तभी कुछ दूर आगे बढ़ने पर उक्त ट्रेन की जेनरल बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण तेजी से धुआं निकलना शुरू हुआ.
जिसकेबाद यात्रियों ने ट्रेन में आग लगने की बात कहते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे और ट्रेन की उक्त बोगी में अफरातफरी मच गयी. हल्ला होने पर किसी तरह गार्ड को इसकी जानकारी मिली और गार्ड की पहल पर दिघवारा स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोका गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया जिसमें कई यात्री चोटिल भी हुए. इस दौरान उक्त ट्रेन पंद्रह मिनट तक दिघवारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. बाद में रेल पुलिस के आश्वासन पर ट्रेन को पुनः अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया.