तीन निष्कासित, एक वीक्षक पर प्राथमिकी का आदेश
छपरा (सदर) : मैट्रिक बोर्ड 2020 की परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में प्रशासन के वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारी लगातार केंद्रों पर दौरा करते रहें. सभी 62 केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय […]
छपरा (सदर) : मैट्रिक बोर्ड 2020 की परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में प्रशासन के वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारी लगातार केंद्रों पर दौरा करते रहें. सभी 62 केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय की उपस्थिति में तीन परीक्षार्थियों को जहां कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.
वहीं कदाचार कराने वालों में सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षा केंद्र के भीतर परमहंस राम के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीएएम ने दिया. डीइओ अजय कुमया सिंह के अनुसार परमहंस राम, बनियापुर के मध्य विद्यालय कोल्हुआ में पदस्थापित है.
डीएम तथा एसपी ने प्रथम पाली में शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय साहेबगंज छपरा, एसएलपीसी उच्च विद्यालय छपरा, पीसी विज्ञान महाविद्यालय छपरा, लोक मान्य उच्च विद्यालय छपरा, एलएनबी उवि छपरा में पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया. एलएनबी उवि छपरा में पहुंचकर डीएम ने परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये आदर्श परीक्षा केंद्र तथा केंद्राधीक्षक निरजा अस्थाना को कई निर्देश दिया. वहीं द्वितीय पाली में डीएम तथा पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कॉलेज छपरा तथा राजेंद्र कॉलेज छपरा का भ्रमण किया.
इसके अलावें सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज तो डीएम के ओएसडी संजय कुमार तथा सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, डीटीओ जयप्रकाश नारायण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा आदि ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा
सुबह से दंडाधिकारी कोषागार में प्रश्नपत्र लेने के लिए पहुंचे
समाहरणालय परिसर में बनाये गये कोषागार गोदाम में छपरा शहर के विभिन्न 48 केंद्रों के गश्तीदल दंडाधिकारी निर्धारित समय पर कोषागार पहुंचकर पाली के अनुसार अपने-अपने अधीन परने वाले परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र लेते दिखे. कोषगार पदाधिकारी द्वारा भी पहले वैसे केंद्रों के गश्तीदल दंडाधिकारी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जा रहा थो.
जो परीक्षा केंद्र छपरा शहर से 15 से 20 किलोमीटर, जलालपुर, नगरा, गड़खा आदि क्षेत्रों में बनोय गये है. इसी प्रकार द्वितीय पाली में भी अपने-अपने केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र लेकर केंद्रों पर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पहुंचे.
वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों अनुमंडल में बनाये गये बज्रगृहों में गश्तीदल दंडाधिकारी अपने-अपने अधीन आने वाले केंद्रों से उत्तर पुस्तिका व ओएमआर के पैकेट लेकर जमा करने के लिए परेशान दिखे. छपरा शहर के उत्तर पुस्तिकाओं को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये परीक्षा भवन में जमा किया जा रहा है.
दोनों पालियों में प्रशासन ने व्यवस्था का लिया जायजा
दोनों पालियों में परीक्षार्थियों की भीड़ के मद्देनजर केंद्र प्रशासन दिखा परेशान
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में परीक्षार्थियों की भाड़ी भीड़ के कारण खासकर द्वितीय पाली शुरू होने के पहले प्रथम पाली के छात्रों को केंद्र से बाहर निकालने तथा द्वितीयी पाली के परीक्षार्थियों को केंद्रों के भीतर फ्रिस्किंग कर प्रवेश कराने के लिए काफी कम समय होने के कारण केंद्र प्रशासन, मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी परेशान दिखे.
हालांकि कई केंद्रों पर खासकर छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावें तैनात महिला पदाधिकारी केंद्रों के भीतर तलासी के बदले आराम फरमानें में व्यस्त रही. कुछ केंद्रों पर तो, छात्राओं की विशेष जांच के लिए तैनात महिला पदाधिकारी एक बार भी परीक्षा कक्ष में जाने की जरूरत नहीं समझी. जब मजिस्ट्रेट के द्वारा डीएम के निर्देश के आलोक में ऐसा करने को कहा भी जा रहा था तो, कुछ महिला पदाधिकारी परीक्षा कक्ष में जाकर जांच करने से सीधे इन्कार कर दिये.