नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी, नहीं हुआ पठन-पाठन

छपरा : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्य एवं राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता उदय शंकर गुड्डू एवं प्रदेश सचिव सुनील तिवारी सहित महासचिव तसौवर हुसैन ने राज्य स्तर पर हड़ताल की सफलता का दावा करते हुए नयी बाजार स्थित संघ कार्यालय पर हड़ताली पर बैठे शिक्षकों को साधुवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 1:36 AM

छपरा : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्य एवं राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता उदय शंकर गुड्डू एवं प्रदेश सचिव सुनील तिवारी सहित महासचिव तसौवर हुसैन ने राज्य स्तर पर हड़ताल की सफलता का दावा करते हुए नयी बाजार स्थित संघ कार्यालय पर हड़ताली पर बैठे शिक्षकों को साधुवाद दिया और शिक्षकों को कहा कि पूरे राज्य में शिक्षकों के हड़ताल से सरकार घबरा गयी है.

मैट्रिक परीक्षा में शिक्षकों के बदले विकास मित्र, किसान सलाहकार आदि को वीक्षण कार्य में लगाया गया है. शिक्षक नेताओं ने संबोधित करते हुए शिक्षकों से बिना किसी डर-भय के आंदोलन में डटे रहने व इसे अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया.
दिघवारा संवादाता के अनुसार बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में मंगलवार को भी अंचल के सैकड़ों नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहे जिसके चलते प्रारंभिक स्कूलों का पठन पाठन ठप रहा. अंचल के 95 प्रारंभिक विद्यालयों में से अधिकांश विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया और हड़ताल पर डटे रहे.
एकमा संवादाता के अनुसार बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सोमवार से नियोजित शिक्षकों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत सोमवार से स्कूलों में तालाबंदी करके कर दी गयी है.
यह हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी पूरी तरह से सफल रही है. इसुआपुर संवाददाता के अनुसार राज्य के नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा आगे आये. वहीं संगम बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षकों की सभी तर्कसंगत मांगे विचारणीय है.

Next Article

Exit mobile version