सड़क दुर्घटना में अज्ञात महिला की मौत

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर डेवढ़ी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप सड़क के किनारे एक विक्षिप्त अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में तरैया थाने में चौकीदार उपेंद्र कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 1:47 AM

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर डेवढ़ी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप सड़क के किनारे एक विक्षिप्त अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में तरैया थाने में चौकीदार उपेंद्र कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जिसमें कहा गया है कि रात्रि गस्ती के दौरान ग्रामीणों ने सूचना दिया कि डेवढ़ी गांव स्थित सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिया गया है.
सूचना पाकर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उक्त महिला मृत पड़ी हुई थी. ग्रामीणों द्वारा पहचान नहीं किया गया है. इस संबंध में तरैया के प्रभारी थानाध्यक्ष जामुन प्रसाद ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. उक्त महिला के बारे में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version