19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री विधि को अपनाएं किसान

* श्री दिवस पर किसानों को दी गयी खेती की जानकारीछपरा (सारण) : सभी पंचायतों में एक साथ रविवार को ‘श्री दिवस’ का आयोजन किया गया और किसानों को न केवल श्री विधि से धान की खेती करने के बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी, बल्कि इस विधि को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया […]

* श्री दिवस पर किसानों को दी गयी खेती की जानकारी
छपरा (सारण) : सभी पंचायतों में एक साथ रविवार को ‘श्री दिवस’ का आयोजन किया गया और किसानों को न केवल श्री विधि से धान की खेती करने के बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी, बल्कि इस विधि को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया.

पंचायतों में आयोजित ‘श्री दिवस समारोह’ के माध्यम से किसानों को यह संदेश दिया गया कि ‘घर-घर आयेगी समृद्धि, जब अपनाओगे श्री विधि’. विभाग के निर्देश के आलोक में कृषि विभाग के सभी अधिकारियों ने पंचायतों का दौरा कर श्री दिवस समारोह में शिरकत की और पंचायत प्रतिनिधियों से किसानों को श्री विधि अपनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

* समस्याओं का हुआ समाधान
पंचायतों में आयोजित श्री दिवस समारोह में किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं का भी समाधान किया और उन्हें सरकार द्वारा संचालित कृषि व किसानों की विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. किस योजना का लाभ किसान कैसे उठाएं, योजनाओं का लाभ पाने की पात्रता क्या है और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. पहली बार पंचायत स्तर पर हुए इस अनूठे आयोजन से किसानों में खुशी देखी गयी.

* सुनायी सफलता की कहानी
श्री दिवस समारोह में कृषि विभाग के अधिकारियों ने जहां श्री विधि से धान की खेती करने की तकनीकी जानकारी दी, वहीं श्री विधि को पहले ही अपना चुके किसानों ने अपनी सफलता की कहानी रोचक ढंग से सुनायी और अन्य किसानों को भी समृद्धि व सफलता पाने के लिए श्री विधि से धान की खेती करने के लिए प्रेरित किया.

श्री विधि को पहले ही अपना चुके किसानों ने इस विधि को समृद्धि पाने का सुगम मार्ग बताया और कहा कि इस विधि से धान की खेती करने पर लागत खर्च जहां कम आती है, वहीं उपज अधिक प्राप्त होता है. खाद्यान्न की उपज अधिक होने से न केवल किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं, बल्कि राज्य व देश को अन्न भंडारण में आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान कर रहे हैं. पारंपरिक विधि से खेती करने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान होता है.

* अधिकारियों ने किया दौरा
जिला कृषि पदाधिकारी, सुरेंद्रनाथ ने रिविलगंज प्रखंड की कचनार, टेकनिवास, मांझी प्रखंड की दाउदपुर, एकमा की माने, लहलादपुर, बनियापुर समेत दर्जनों से अधिक पंचायतों का दौरा किया. श्री दिवस समारोह में शामिल हुए और किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने की सलाह दी. इसके अलावा जिला उद्यान पदाधिकारी विनोद कुमार, आत्मा के परियोजना निदेशक महेश सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, आत्मा के परियोजना उपनिदेशक ने भी कई पंचायतों का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें