Chhapra News : विशेष छापेमारी अभियान के तहत 24 घंटे में 142 लीटर शराब बरामद, 11 गिरफ्तार
Chhapra News : सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार के निर्देश के आलोक में सारण पुलिस व मद्य निषेध विभाग के द्वारा विशेष अभियान के तहत 24 घंटे में 142 लीटर शराब के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
छपरा.
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार के निर्देश के आलोक में सारण पुलिस व मद्य निषेध विभाग के द्वारा विशेष अभियान के तहत 24 घंटे में 142 लीटर शराब के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों व कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के तहत 173 स्थानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें 10 कांड व चार सनहा दर्ज कर कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. विशेष छापेमारी अभियान के तहत 109 लीटर देसी शराब, 33.48 लीटर विदेशी शराब, एक साइकिल, एक स्कूटी, एक बाइक जब्त किया गया. इस विशेष अभियान में दो शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1430 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया. सारण एसपी ने बताया कि विगत 34 दिनों में 7484 स्थानों पर छापेमारी कर 342 कांड व 323 सनहा दर्ज कर कुल 833 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 12400.45 लीटर देसी शराब,6155.555 लीटर विदेशी शराब, 251.75 लीटर स्प्रीट, 25 गैस सिलेंडर, 17 तसला, 15 गैस चूल्हा, छह शराब बनाने वाले बर्तन, एक मोटर, दो ट्रक, 11 चार पहिया वाहन,एक ई – रिक्सा, तीन टेम्पु, पांच स्कूटी, 51 बाइक, एक साइकिल, आठ ड्रम, 19 मोबाइल, एक जीपीएस, एक फास्ट टैग, एक पिकअप, एक आधार कार्ड, 34 हजार 38 रूपये नगदी जब्त किया गया है. वहीं इस अभियान में 319 शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग दो लाख 14 हजार 915 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है