जिलावासियों में बाढ़ को लेकर बढ़ी चिंता

* बाढ़ सुरक्षा का कार्य अधूरा।। प्रमोद तिवारी ।। गोपालगंज : विगत कई वर्षो से बाढ़ की त्रास्दी ङोल चुके जिलावासी इस बार भी चिंता में डूब गये हैं. विगत वर्ष बाढ़ का मौसम समाप्त होने के बाद बास से सुरक्षा के लिए तटबंध को मजबूत करने व कटाव को रोकने के लिए करोड़ों रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

* बाढ़ सुरक्षा का कार्य अधूरा
।। प्रमोद तिवारी ।।
गोपालगंज : विगत कई वर्षो से बाढ़ की त्रास्दी ङोल चुके जिलावासी इस बार भी चिंता में डूब गये हैं. विगत वर्ष बाढ़ का मौसम समाप्त होने के बाद बास से सुरक्षा के लिए तटबंध को मजबूत करने व कटाव को रोकने के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं चलीं, लेकिन धरातल पर उतरने के बजाय ये योजनाओं हवा- हवाई साबित हुईं.

विगत सप्ताह डीएम कृष्ण मोहन ने बाढ़ नियंत्रण विभाग व जल संसाधन विभाग की बैठक कर अधूरे कार्य पर कड़ी आपत्ति जताते हुए यथा शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बावजूद भी स्थिति यथावत है. विगत वर्ष पांच करोड़ की राशि बिना पायलट चैनल निर्माण कराये भुगतान करा लिया गया. पैसे का भुगतान बिना निर्माण के कराने का खेल आज भी जारी है. निर्धारित बेड बारों की संख्या बनाने के बजाय बाढ़ नियंत्रण विभाग सुस्त पड़ा है.

इधर, नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. मॉनसून 15 जून तक आ जायेगा, लेकिन इसके पहले ही सदर प्रखंड के पतहरा व बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में गंडक का कटाव जारी है. मशान थाना, भैसही मेहदिया व सलेमपुर में भी कटाव जारी है. कटाव से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं विभाग बाढ़ सुराक्षात्मक कार्य करा लेने का दवा पेश कर रहा है, जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है.

गोपालगंज व बेतिया के बीच गंडक नदी पर बन रहे जादोपुर के पास महासेतु व डुमरिया पुल भी गंडक की तबाही का कारण बनेगा. निर्माणाधीन महासेतु के पास खुदाई किये गये वेल से निकली मिट्टी की धारा का अवरोध बना हुआ है. इसे सफाई करने के लिए डीएम कड़ी चेतावनी भी दे चुके हैं, फिर भी अब तक सफाई नहीं हुई है. वहीं डुमरिया सेतु के अधिकांश चैनलों के मुहाने बंद है. पानी का बहाव मात्र तीन मुहानों से हो रहा है. ये दोनों पुल नदी का जल स्तर बढ़ने पर जिले मे भारी तबाही मचेगी.

Next Article

Exit mobile version