मांझी (सारण) : ओवरलोडेड ट्रक को पास कराने के नाम पर जयप्रभा सेतु पर अवैध वसूली कर रहे बोलेरो सवार चार लोगों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये लोगों के पास से 62 ट्रकों के नंबर की सूची पायी गयी, जिनसे आठ-आठ सौ रुपये की वसूली किये जाने की बात सामने आयी है और सभी ट्रकों के ओवरलोडेड होने की बात कही जा रही है. ट्रकों से नाजायज वसूली करनेवालों की परिवहन विभाग के कर्मियों से मिलीभगत होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है.
होगी जांच
यूपी-बिहार की सीमा पर ओवरलोडेड ट्रकों से नाजायज वसूली के मामले में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए गहन जांच होगी. पकड़े गये लोगों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, इसमें किन-किन अधिकारियों की संलिप्तता है, इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.