एक वर्ष में 10 लोगों की हो चुकी है हत्या

छपरा (कोर्ट)/मांझी : जिले के मांझी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में एक वर्ष के दौरान लगभग दर्जन भर लोगों की हत्या कर दी गयी, तो वहीं कुछ द्वारा आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिये जाने का मामला सामने आया. इन सभी मामलों में मृतक के परिजनों द्वारा अलग-अलग तिथियों में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

छपरा (कोर्ट)/मांझी : जिले के मांझी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में एक वर्ष के दौरान लगभग दर्जन भर लोगों की हत्या कर दी गयी, तो वहीं कुछ द्वारा आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिये जाने का मामला सामने आया. इन सभी मामलों में मृतक के परिजनों द्वारा अलग-अलग तिथियों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान जहां 10 लोगों की हत्या कर दी गयी, तो वहीं पांच ने आत्महत्या कर ली. जिन 10 लोगों की हत्या हुई, उनमें छह पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. वहीं, आत्महत्या करनेवालों में दो बच्चियां, एक महिला, किशोरी व उसका प्रेमी युवक शामिल है.

पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार, 24 जून, 2012 को मझनपुरा गांव में रिविलगंज के एक युवा सैनिक कुंदन कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया गया. उसका शव 26 जून को मझनपुरा में मिला. इस मामले में पुलिस एक आरोपित को ही गिरफ्तार कर पायी है.

इस शव के मिलने के दूसरे दिन 27 जून को ताजपुर खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक लाल बाबू यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस मामले को पुलिस ने प्रेम प्रसंग का मामला मानते हुए एक दंपती को गिरफ्तार किया. इस घटना के लगभग एक माह बाद 19 जुलाई को डुमरी गांव की एक मुसलिम महिला की सिरकटी लावारिस लाश को पुलिस ने बरामद किया.

दो माह बाद 26 सितंबर को मियांपट्टी के कपड़ा व्यवसायी की मां राजो देवी की हत्या उनके नौकर द्वारा कर दी गयी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सात जनवरी, 2013 को डुमरी गांव के देवनाथ साह की आपसी विवाद में पीट-पीट कर हत्या दी गयी, तो आठ मार्च को बिगहा गांव में भोजपुरी गायक खेशारी लाल यादव के ड्राइवर नंद किशोर महतो की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वहीं, 24 अप्रैल को श्री रामपुर गांव में दुर्गा महतो की गला रेत कर हत्या कर दी गयी.

पांच मई को मुबारकपुर गांव में एक मछली व्यवसायी लालचंद विंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी, तो 11 मई को सलीम पट्टी गांव में पुतुल देवी नामक महिला की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया, तो वहीं 10 जून को मांझी रेलवे स्टेशन व दुर्गापुर गांव के बीच एक अज्ञात महिला की गरदन काट कर हत्या कर दी गयी.

वहीं, आत्महत्या करनेवालों में चकिया गांव की सुमन देवी ने मांझी लगा कर आत्महत्या कर ली, तो सिंगही मठिया गांव की मधु कुमारी व अरुण महतो ने प्रेम प्रसंग में एक ही दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, तो वहीं पारिवारिक कलह के कारण विषपान कर लेने से तमन्ना व लाडो की मौत हो गयी. पुलिस ने उपरोक्त मामले में कइयों में अनुसंधान को पूरा कर लिया है, तो कई मामले में अब भी अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version