व्यक्ति का आचरण व्यक्तित्व का आईना

छपरा (नगर) : जेपीएम कॉलेज में चल रहे एनएसएस के विशेष शिविर के चौथे दिन छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्राओं ने एक -दूसरे के हाथों में अपनी कल्पना शक्ति व कला के माध्यम से सुंदर डिजाइन उकेर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 1:58 AM

छपरा (नगर) : जेपीएम कॉलेज में चल रहे एनएसएस के विशेष शिविर के चौथे दिन छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्राओं ने एक -दूसरे के हाथों में अपनी कल्पना शक्ति व कला के माध्यम से सुंदर डिजाइन उकेर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

बाद में प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की गयी. इसमें प्रीति कुमारी को प्रथम, रंजू कुमारी को द्वितीय तथा सिद्धि कुमारी को तृतीय घोषित किया गया.

उधर, शिविर के बौद्धिक सत्र में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ किरण कुमारी ने व्यक्ति के आचरण को उसके व्यक्तित्व का आईना बताया. उन्होंने महिलाओं की भूमिका तथा चरित्र निर्माण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं, द्वितीय सत्र में महिला थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने महिलाओं के प्रति बढ़तीं आपराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए छात्राओं को मानसिक व शारीरिक दोनों स्तर पर मजबूत बनने की बात कही.

उन्होंने घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ जैसी घटना होने पर उसे सहने की जगह उसका मजबूती से विरोध करने की जरूरत बतायी. महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं से फेसबुक व दोस्ती में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया. शिविर में पूजा, अरूपम, कार्तिका, ज्योति, नीलम, ममता, संध्या समेत अन्य छात्राएं काफी सक्रिय नजर आयीं.

Next Article

Exit mobile version