लोगों के जेहन में एक ही सवाल आखिर कहां खड़ा करें वाहन
छपरा (नगर) : शहर में इन दिनों सड़क पर यत्र-तत्र वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ प्रशासनिक अभियान से विशेष रूप से मोटरसाइकिल सवारों में हड़कंप है. पिछले एक सप्ताह के ही आंकड़ों के ही लें, तो अब तक 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल सवारों से सड़क पर वाहन खड़ा करने के आरोप में वाहन को जब्त […]
छपरा (नगर) : शहर में इन दिनों सड़क पर यत्र-तत्र वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ प्रशासनिक अभियान से विशेष रूप से मोटरसाइकिल सवारों में हड़कंप है. पिछले एक सप्ताह के ही आंकड़ों के ही लें, तो अब तक 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल सवारों से सड़क पर वाहन खड़ा करने के आरोप में वाहन को जब्त करने के साथ जुर्माने के रूप में हजारों रुपये की वसूली की जा चुकी है.
वहीं, अभियान अभी जारी है. उधर प्रशासनिक सख्ती से भले ही इन दिनों विशेष रूप से चालकों की परेशानी बढ़ रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहर में खरीदारी समेत विभिन्न कामों से आनेवाले लोग आखिर अपनी बाइक कहां खड़ी करें.
नहीं हैं पार्किग प्लेस
सच्चई यही है कि शहर में अधिकतर मार्केट कॉम्प्लेक्स, शो रूम, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक, मॉल आदि के पास भी पार्किग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में छोटी दुकानों के पास पार्किग प्लेस रखने का तो सवाल ही नहीं होता. उधर, बुद्धिजीवियों ने सवाल उठाया कि शहर के प्रमुख व्यवसायिक केंद्रों के पास पार्किग की व्यवस्था नहीं थी, तो उसे व्यवसाय शुरू करने का एनओसी प्राप्त कैसे दे दिया गया. अलबत्ता शहर में खरीदारी के लिए बाइक से आनेवाले लोग प्रशासनिक कार्रवाई के काट के रूप में जहां बाइक खड़ी कर रहे हैं, वहां अपने साथ आये किसी व्यक्ति को बाइक की चाबी के साथ खड़ा रख रहे हैं, जिससे बाइक उठानेवालों के आने पर बाइक को वहां से हटाया जा सके.