छपरा : विसर्जन में लाउडस्पीकर बंद कराया, हिंसा व आगजनी
छपराः मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद के बाद छपरा में तनाव उत्पन्न हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद तनाव बढ़ गया. भीड़ ने कई गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया. पुलिस बल और आईटीबीपी जवानों को हालात पर काबू पाने के […]
छपराः मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद के बाद छपरा में तनाव उत्पन्न हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद तनाव बढ़ गया. भीड़ ने कई गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया. पुलिस बल और आईटीबीपी जवानों को हालात पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है.
सूत्रों के अनुसार मूर्ति विसर्जन के वक्त उन्हें एक खास इलाके से गुजरने से रोका गया, इसके अलावा उन्हें लाउडस्पीकर बंद करने को भी कहा गया. मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों ने इसका विरोध किया,मूर्ति विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रहे लोगों को रोकने की प्रशासन की कोशिश पर भीड़ हिंसक हो उठी और रास्ते में उसने भारी आगजनी और तोड़फोड़ की.
प्रशासन ने जब मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों को जब अल्पसंख्यक मोहल्ले से गुजरने से रोका गया और लाउडस्पीकर जब्त कर लिया गया तो भीड़ हिंसक हो गयी. भीड़ ने गाड़ी, ट्रक और जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. जिसके कारण तनाव उत्पन्न हो गया. तनाव के बाद दो समुदायों में झड़प हो गयी. झड़प ने धीरे – धीरे हिंसा का रूप ले लिया. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.