कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भरत मिलाप कार्यक्रम
संगीनों के साये में भरत मिलाप का कार्यक्रम मंगलवार की रात संपन्न हो गया. शहर के भरत मिलाप चौक पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किये गये थे. आइटीबीपी, बीएमपी तथा रैफ व जिला पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में भरत मिलाप जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे व चलंत मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम […]
संगीनों के साये में भरत मिलाप का कार्यक्रम मंगलवार की रात संपन्न हो गया. शहर के भरत मिलाप चौक पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किये गये थे. आइटीबीपी, बीएमपी तथा रैफ व जिला पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में भरत मिलाप जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे व चलंत मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ निकले जुलूस में काफी संख्या में शहर के गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे. भरत मिलाप चौक से दारोगा राय चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए पुन: जुलूस वहीं पहुंचा, जहां श्रीराम, भरत व लक्ष्मण समेत चारों भाइयों का मिलन हुआ. राम व भरत के मिलन को देख लोग भावविभोर हो उठे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा, सदर अंचल पदाधिकारी रघुनाथ तिवारी, भगवान बाजार थानाध्यक्ष धर्मेद्र भारती, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु शरण सिंह के अलावा करीब आधा दर्जन दारोगा लगे हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए आइटीबीपी की एक कंपनी, गोरखा बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स, अर्धसैनिक बल, एसटीएफ तथा जिला पुलिस के जवान तैनात थे. देर रात तक चला भरत मिलाप पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हो गया. सोमवार की सुबह प्रतिमा विसजर्न के दौरान हुए उपद्रव से सबक लेते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का चाक-चौबंद प्रबंध किया था.