गैस सिलिंडर विस्फोट पांच घर जले, दो जख्मी
छपरा (सारण) : जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक दियारे में बुधवार की रात करीब आठ बजे अशोक शर्मा के घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर के विस्फोट हो जाने से दो लोग घायल हो गये. वहीं, पांच घर जल कर राख हो गये. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को […]
छपरा (सारण) : जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक दियारे में बुधवार की रात करीब आठ बजे अशोक शर्मा के घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर के विस्फोट हो जाने से दो लोग घायल हो गये. वहीं, पांच घर जल कर राख हो गये. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को घंटों काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आग बुझाने में डोरीगंज-आरा के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य करा रही कंपनी एसपी सिंगला के कर्मचारियों ने काफी मदद की. कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज ने अग्निशमन यंत्र के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को सहयोग किया. बताया जाता है कि अशोक शर्मा के घर में महिलाएं खाना बना रही थीं.
इसी दौरान गैस सिलिंडर अचानक विस्फोट कर गया. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और देखते-ही-देखते अशोक शर्मा के घर के बाद संजय शर्मा, सोनेलाल शर्मा, गुरुचरण शर्मा, लुफु शर्मा, महंगु शर्मा के घर जल कर राख हो गये.
इसमें कपड़ा, बरतन, अनाज, आभूषण व नगर समेत लाखों की संपत्ति नुकसान होने की बात कही जा रही है.