17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

भेल्दी. भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में एक किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया.

भेल्दी. भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में एक किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. मृतक मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव निवासी त्रिलोकी शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा है. वह मामा के घर स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को अपने घर से आया था. रात में करीब नौ बजे वह गायब हो गया. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाना को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची. परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण का आरोप लगाया था. शुक्रवार सुबह घर के सामने बगीचे में लीची के पेड़ से साड़ी में लटका हुआ सोनू का शव परिजनों ने देखा. हत्या की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. लोगों के अनुसार पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से सोनू का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था. एक-दो बार मारपीट भी हुई थी. पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने तब समझौता कराकर मिलजुल कर रहने को कहा था. दोनों पक्ष ने कागज पर हस्ताक्षर भी किया था. मृतक के परिजन युवक की हत्या लड़की के परिजनों द्वारा किये जाने की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. युवक के नाना शत्रुघ्न पांडेय ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भेल्दी थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना सामने आयी है. एक सप्ताह पहले बीते शुक्रवार को-भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार पंचायत के तरवार तख्त टोला गांव में एक युवक की हत्या कर शव को रस्सी में बांधकर कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को नौ अगस्त की दोपहर बरामद किया था. मृतक मढ़ौरा थाने के बरदहिया रामचक गांव निवासी भरत राउत के पुत्र 20 वर्षीय रंजन राउत था. उक्त युवक का भी प्रेम प्रसंग भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव के एक लड़की से चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें