तीन पंचायतों में क्वारेंटाइन केंद्र में रह रहे 18 लोग, सात केंद्रों में लटक रहा ताला

नगरा : नगरा प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों में जिला प्रशासन और सरकार के निर्देश पर बने पंचायत स्तरीय आइसोलेशन केंद्र में अब तक मात्र 18 लोग ही रह रहे है. बाकी लोग अपने घर में रह रहे है. बताया जाता है कि हर पंचायत में एक विद्यालय का भवन को चिह्नित किया गया है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 12:35 AM

नगरा : नगरा प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों में जिला प्रशासन और सरकार के निर्देश पर बने पंचायत स्तरीय आइसोलेशन केंद्र में अब तक मात्र 18 लोग ही रह रहे है. बाकी लोग अपने घर में रह रहे है. बताया जाता है कि हर पंचायत में एक विद्यालय का भवन को चिह्नित किया गया है. इससे रोजी-रोटी के सिलसिले में दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोग गांव पहुंच रहे लोगों को परेशानी नहीं हो और वो खुद बचे व लोगों को भी बचाये. बाहर से पहुंचे हुए लोगों को नगरा पीएचसी के मेडिकल टीम के द्वारा 387 लोगों की जांच की गयी, जिसमें इनमें से कुछ लोगों को चिह्नित कर पंचायत स्तरीय आइसोलेशन केंद्र में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है व कुछ लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. लेकिन पंचायत स्तरीय बने इन केंद्रों की हालत ऐसी है कि कुछ पंचायतों को छोड़कर सभी में केवल खानापूर्ति किया गया है. वहां नहीं तो ढंग से रहने की व्यवस्था है और ना ही शुद्ध से खाने की.

वहीं जगदीशपुर मध्य विद्यालय के भवन में 13 लोग रहते हैं, अर्वा कोठी विद्यालय में तीन लोग व राणाप्रताप हाइस्कूल में तीन लोग रह रहे थे. वो भाग कर अपने घर रहने के लिए चले गये है, जिसे बीडीओ ने निर्देश दिया की जल्द से जल्द उसे लेकर क्वारेंटाइन किया जाये. बताते चलें कि विभाग से सबंधित लोगों को ही भोजन के साथ बेड, साबुन, तेल, मास्क व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करनी है. लेकिन ये सब सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. इन पंचायतों में बने है क्वारेंटाइन सेंटर -नगरा पंचायत-मध्य विद्यालय, अर्वा कोठी -कादीपुर पंचायत-बीबी राम उच्च विद्यालय, नगरा -अफौर पंचायत -मध्य विद्यालय, अफौर -कोरेया पंचायत- मध्य विद्यालय, ककढिया मठिया -जगदीशपुर पंचायत- उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर -धुपनगर धोबवल पंचायत-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धुपनगर -तुजारपुर पंचायत-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तुजारपुर -डुमरी पंचायत-उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गोपालपुर -खैरा पंचायत-राणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर कलां -तकिया पंचायत-यादव क्षत्रिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खोदाइबाग क्या कहते है स्वास्थ्य प्रबंधक स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि मेडिकल टीम घूम-घूम कर सभी का चेकअप कर रही है,

जिसमें 387 लोग का जांच कर होम क्वारेंटाइन व पंचायत आइसोलेशन केंद्र में रहने के लिए बोला गया है और आगे भी जांच कर निर्देश दिये जा रहे है. बहुत से लोगों का 14 दिन पूरे होंगे उन पर भी स्वास्थ्य विभाग की बराबर नजर है. इन्हीं लोगों में से विद्यालय आइसोलेशन रखा गया है. क्या कहते है नगरा बीडीओ सभी पंचायतों में आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है, लेकिन लोग आइसोलेशन केंद्र पर रहना ही नहीं चाह रहे. सभी मुखिया को ये निर्देश दिया गया है कि वे जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराएं. अगर कोई भागे हुए है उनपर नजर रखी जा रही है. अभी तीन पंचायतों में ही लोग राह रहे है. आगे चिह्नित करके औरो पंचायत में रखा जायेगा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि चक्षु एप के माध्यम से भी कार्य किया जा रहा है. श्रीनिवास, बीडीओ,नगरा

वहां नहीं तो ढंग से रहने की व्यवस्था है और ना ही शुद्ध से खाने की. वहीं जगदीशपुर मध्य विद्यालय के भवन में 13 लोग रहते हैं, अर्वा कोठी विद्यालय में तीन लोग व राणाप्रताप हाइस्कूल में तीन लोग रह रहे थे. वो भाग कर अपने घर रहने के लिए चले गये है, जिसे बीडीओ ने निर्देश दिया की जल्द से जल्द उसे लेकर क्वारेंटाइन किया जाये. बताते चलें कि विभाग से सबंधित लोगों को ही भोजन के साथ बेड, साबुन, तेल, मास्क व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करनी है. लेकिन ये सब सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है.

इन पंचायतों में बने है क्वारेंटाइन सेंटर -नगरा पंचायत-मध्य विद्यालय, अर्वा कोठी -कादीपुर पंचायत-बीबी राम उच्च विद्यालय, नगरा -अफौर पंचायत -मध्य विद्यालय, अफौर -कोरेया पंचायत- मध्य विद्यालय, ककढिया मठिया -जगदीशपुर पंचायत- उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर -धुपनगर धोबवल पंचायत-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धुपनगर -तुजारपुर पंचायत-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तुजारपुर -डुमरी पंचायत-उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गोपालपुर -खैरा पंचायत-राणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर कलां -तकिया पंचायत-यादव क्षत्रिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खोदाइबाग क्या कहते है स्वास्थ्य प्रबंधक स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि मेडिकल टीम घूम-घूम कर सभी का चेकअप कर रही है, जिसमें 387 लोग का जांच कर होम क्वारेंटाइन व पंचायत आइसोलेशन केंद्र में रहने के लिए बोला गया है और आगे भी जांच कर निर्देश दिये जा रहे है.

बहुत से लोगों का 14 दिन पूरे होंगे उन पर भी स्वास्थ्य विभाग की बराबर नजर है. इन्हीं लोगों में से विद्यालय आइसोलेशन रखा गया है. क्या कहते है नगरा बीडीओ सभी पंचायतों में आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है, लेकिन लोग आइसोलेशन केंद्र पर रहना ही नहीं चाह रहे. सभी मुखिया को ये निर्देश दिया गया है कि वे जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराएं. अगर कोई भागे हुए है उनपर नजर रखी जा रही है. अभी तीन पंचायतों में ही लोग राह रहे है. आगे चिह्नित करके औरो पंचायत में रखा जायेगा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि चक्षु एप के माध्यम से भी कार्य किया जा रहा है. श्रीनिवास, बीडीओ,नगरा

Next Article

Exit mobile version