प्रभार मिला, आवास नहीं

छपरा (नगर) : जेपीविवि के वर्तमान कुलपति डॉ एसएन दूबे के योगदान करने के दो माह गुजरने को हैं. लेकिन अभी तक उन्हें विवि द्वारा आवंटित आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है. कुलपति स्वयं जहां इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं, विवि प्रशासन भी इस मामले पर कोई खास पहल करता नजर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

छपरा (नगर) : जेपीविवि के वर्तमान कुलपति डॉ एसएन दूबे के योगदान करने के दो माह गुजरने को हैं. लेकिन अभी तक उन्हें विवि द्वारा आवंटित आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है.

कुलपति स्वयं जहां इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं, विवि प्रशासन भी इस मामले पर कोई खास पहल करता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में शहर के सर्किट हाउस के समीप हमेशा गुलजार रहनेवाले कुलपति आवास पर वीरानगी छायी हुई है.

मालूम हो कि तत्कालीन कुलाधिपति देवानंद कुंवर द्वारा जेपीविवि के कुलपति के पद पर डॉ विमल कुमार समेत अन्य छह विवि में कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति पर हुई लंबी खींचतान के बाद पुन: राजभवन के निर्देश पर जेपीविवि के सीनियर प्रोफेसर होने के नाते राजेंद्र कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह शिक्षक डॉ एसएन दूबे को जेपीविवि के कुलपति बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी.

27 अप्रैल, 2013 को डॉ दूबे द्वारा कुलपति द्वारा अपना योगदान भी दे दिया गया है, लेकिन उनको योगदान देने के डेढ़ माह से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन तत्कालीन कुलपति डॉ विमल कुमार के जाने के दौरान कुलपति आवास पर लगा ताला अभी तक खुल नहीं पाया है.

सूत्रों की माने, तो तत्कालीन कुलपति डॉ विमल कुमार के कई सामान भी आवास में बंद पड़े हुए हैं. बहरहाल, जेपीविवि के कुलपति डॉ दूबे शहर की पश्चिमी छोर स्थित अपने निजी आवास में ही रह रहे हैं. वहीं सर्किट हाउस के समीप स्थित कुलपति आवास विवि संबंधी कार्यो के निष्पादन में सुविधा के लिए लगाये गये हाइटेक उपकरण धूल फांक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version