00भीषण अगलगी में 20 झोंपड़ीनुमा घर जले, दो गाय व दो बकरियों की मौत

सारण जिले के एकमा प्रखंड की परसागढ़ दक्षिणी पंचायत के भुंधरी गांव में शुक्रवार को लगी आग में 20 लोगों के झोंपड़ीनुमा व कर्कटनुमा घर जल गये. इस घटना में लोगों के अनाज, बिछावन, नकदी, साइकिल, बर्तन के अलावा दो गाय व दो बकरियां झुलस कर खाक हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 8:20 PM

एकमा (सारण). एकमा प्रखंड क्षेत्र की परसागढ़ दक्षिणी पंचायत के भुंधरी गांव में शुक्रवार को अचानक लगी आग में 20 लोगों के झोंपड़ीनुमा व कर्कटनुमा घर जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों व अग्निशमन दल के पुलिसकर्मियों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब-तब लगभग 20 घरों के अनाज, बिछावन, नकदी, साइकिल, बर्तन के अलावा दो गाय व दो बकरियां झुलस कर खाक हो गयीं. वहीं घर में रखे कपड़े व खाने-पीने के सारे सामान जलने से गरीब दलित व अतिपिछड़ा वर्ग के परिवारों को काफी नुकसान हुआ है. अब सभी पीड़ित प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बताया गया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते कुछ ही पल में लगभग 20 घरों को खाक कर दिया. घर में रखे हुए कपड़े, राशन समेत सुनीता देवी की दो गाय व अन्य लोगों की दो बकरियां भी झुलस कर मर गयीं. ऐसे में पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, आग बुझाते व सामान को बचाने के दौरान रामावती देवी नामक महिला आग की लपटों की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, अग्निकांड में हुए नुकसान की जानकारी पाकर सीओ राहुल शंकर, एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि श्याम कुमार तिवारी, एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, राजस्व कर्मचारी बबन प्रसाद यादव, रूदल सिंह, राजू सिंह आदि भुंधरी गांव पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद में जुट गये. इस बीच बताया गया कि सीओ राहुल शंकर द्वारा सभी पीड़ितों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न दिया गया है. जबकि, मुखिया काजल तिवारी द्वारा पीड़ितों को सुबह-शाम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल व मुखिया प्रतिनिधि श्याम कुमार तिवारी ने शासन-प्रशासन से शीघ्र पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है. प्रखंड के भुंधरी गांव में शुक्रवार को अग्निकांड के दौरान चंदन महतो, आरती देवी, वीरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, संगीता देवी, रीना देवी, शिव वचन महतो, बलकेशिया देवी, रनिया कुंवर, रामवती देवी, कांति देवी, सुमालती देवी, सनमतिया देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, बच्चे लाल महतो समेत 20 लोगों के झोंपड़ीनुमा व कर्कटनुमा घर व उसमें रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, नकदी, साइकिल, बाइक जल कर नष्ट हो गये. वहीं, आसपास के जानवर व पेड़-पौधे भी झुलस गये.

Next Article

Exit mobile version