100 गांवों में 207 लोग एचआइवी पॉजिटिव
छपरा (सदर) : सरकार द्वारा एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए आम जनों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. परंतु जागरूकता के अभाव में एड्स घटने के बजाय लगातार बढ़ रहा है. एक दिसंबर को एड्स दिवस है. इस बार भी हर वर्ष की भांति एड्स दिवस के अवसर […]
छपरा (सदर) : सरकार द्वारा एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए आम जनों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. परंतु जागरूकता के अभाव में एड्स घटने के बजाय लगातार बढ़ रहा है. एक दिसंबर को एड्स दिवस है. इस बार भी हर वर्ष की भांति एड्स दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे. इसके तहत इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैला कर रोकने के प्रयास से संबंधित रैलियां भी विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निकाली जायेगी. परंतु, जिले के 100 गांवों के नमूने के तौर पर सर्वेक्षण व जांच के बाद मिले आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
बढ़ रहे हैं मरीज
सरकार के निर्देश के आलोक में नारायणी नामक संस्था के 46 लिंक वर्कर व अन्य कर्मियों द्वारा किये गये सर्वेक्षण व संदेहास्पद लोगों के ब्लड की जांच के बाद 207 व्यक्तियों में 0एचवाइवी पॉजिटिव पाये जाने की बात टीम के डीआरडी पवन कुमार बताते हैं. वे कहते हैं कि यह संख्या गत वर्ष 2013 में 187 थी, जो दरसाता है कि एड्स मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
एड्स से बचाव के उपाय
एड्स से बचाव के लिए हर व्यक्ति को सुरक्षित यौन संबंध, नये इंजेक्शन का ही उपयोग करना, एचवाइवी पॉजिटिव ब्लड नहीं चढ़ाना एवं एचवाइवी पॉजिटिव माताओं को हर हाल में अस्पताल में प्रसव कराने के अलावा अन्य उपाय बरतने होंगे, जिससे संक्रमण नहीं हो.