नहीं बना कोई मास्टर प्लान

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना के तहत कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य चल रहे हैं. आइएसओ प्रमाणित इस अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो के लिए अब तक कोई मास्टर प्लान नहीं बना है. सुव्यवस्थित तरीके से सभी सुविधाओं को विकसित करने की योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:55 PM

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना के तहत कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य चल रहे हैं. आइएसओ प्रमाणित इस अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो के लिए अब तक कोई मास्टर प्लान नहीं बना है. सुव्यवस्थित तरीके से सभी सुविधाओं को विकसित करने की योजना नहीं बनाये जाने के कारण निर्माण कार्य बेतरतीब ढंग से हो रहा है. इसका वजह स्थल चयन में दूरदर्शिता का अभाव है. वहीं, अस्पताल परिसर में उपलब्ध सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए मास्टर प्लान अबतक नहीं बना है. अस्पताल में खाली पड़ी भूमि पर कहां किस भवन का निर्माण कराया जाये, यह स्पष्ट नहीं है. जब जो योजना आती है और जहां मन किया, वहीं भवन का निर्माण शुरू हो जाता है. मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन की नयी प्रणाली के तहत सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए मास्टर प्लान का होना जरूरी है.

अस्पताल में निर्माण कार्य के लिए पहले से कोई मास्टर प्लान नहीं बना है और मेरे आने के पहले ही कई योजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका था, जिसे नहीं रोका जा सकता था और स्थल चयन में दूरदर्शिता का अभाव है. मेरे आने के बाद जो भी योजना आयी है, उसके लिए योजनाबद्ध तरीके से स्थल का चयन किया जा रहा है. पहले से एएनएम स्कूल, ब्लड बैंक, पेइंग वार्ड तथा क्षेत्रीय जांच घर के भवन का निर्माण सही स्थल पर नहीं हुआ है. फिर भी जो आगे कार्य कराया जा रहा है. काफी सोच-समझ कर कराया जा रहा है.

डॉ विनय कुमार यादव, सिविल सजर्न, सारण

Next Article

Exit mobile version