छपरा (सारण) : घने कोहरे व ठंड का प्रतिकूल असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन घंटों विलंब से हो रहा है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा नियमों के पालन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है.
रोज हो रही हैं दुर्घटनाएं : कुहासा व ठंड के कारण रोज एक दो स्थानों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. खास कर रात्रि के समय दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं. कुहासे के कारण चालक सामने से आनेवाले वाहनों तथा आगे जा रहे वाहनों को नहीं देख पा रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
घंटों विलंब से चल रही हैं ट्रेनें : कुहासे की मार ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. घंटों विलंब से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. खास कर लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन में समय का पालन नहीं हो पा रहा है. छपरा जंकशन से होकर गुजरनेवाली अप साइड की आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस तथा डाउन साइड की लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, ग्वालियर मेल, जनसेवा एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का घंटों विलंब से आवागमन हुआ.
पटाखे के सहारे चल रहीं ट्रेनें : रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेनों का सुरक्षित परिचाल के लिए फॉग सिगनल (पटाखा) का प्रयोग हो रहा है. ट्रेनों के आगमन के समय आउटर तथा होम सिगनल पर पटाखा लगाया जा रहा है. कुहासा होने के कारण चाल को स्टेशन के समीप पहुंच जाने का संकेत देने के लिए यह प्रबंध किया गया है.