पति ने मां से अलग किया उसका बच्चा

छपरा (नगर) : आठ माह के बच्चे को उसकी मां से छीन कर भाग जानेवाले पिता के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए एक मां ने अपने बच्चे को पाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है. शुक्रवार को अपने पिता के साथ महिला हेल्प लाइन पहुंचीं मढ़ौरा के मुबारकपुर गांव निवासी सुनीता देवी के आंसू थमने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

छपरा (नगर) : आठ माह के बच्चे को उसकी मां से छीन कर भाग जानेवाले पिता के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए एक मां ने अपने बच्चे को पाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है. शुक्रवार को अपने पिता के साथ महिला हेल्प लाइन पहुंचीं मढ़ौरा के मुबारकपुर गांव निवासी सुनीता देवी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

रुंधे गले से अपने बच्चे के लिए तड़पती मां हर किसी से सिर्फ अपने बच्चे को वापस दिलाने की गुहार लगाती रही. आंसुओं की बीच अपनी आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2009 में उसकी शादी दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी गांव निवासी रामबाबू साह के पुत्र विकास कुमार के साथ हुई.

शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. वह अपने पति के साथ हिमाचल प्रदेश में रहती थी. बाद में पति द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. इस बीच वह एक बच्चे की मां भी बन गयी. इसके बाद भी पति के प्रताड़ना का सिलसिला कम नहीं हुआ.

पीड़िता की माने, तो इसी दौरान पति विकास उसे झांसा देकर आठ माह के नवजात बच्चे को हिमाचल प्रदेश से लेकर दिघवारा आ गया. रोती-बिलखती सुनीता अकेले हिमाचल प्रदेश से अपने दिघवारा स्थित ससुराल पहुंची. लेकिन, वहां से उसे भगा दिया गया.

बाद में पीड़िता ने दिघवारा थाने में भी जाकर बच्चे को पति से दिलाने की गुहार लगायी. लेकिन सुस्त कार्रवाई देख उसने महिला हेल्प लाइन की शरण में आकर अपने बच्चे को वापस दिलाने की विनती की. उधर, जिला महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने कहा कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. महिला को उसका बच्चा वापस दिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version