ग्रामीणों में बिजली के लिए आक्रोश

परसा : बिजली की मांग को लेकर प्रखंड के सगुनी श्रीरामपुर तथा उत्तिमपुर के ग्रामीणों ने परसा-सीवान एसएच 73 पर गुरुवार की अहले सुबह से सगुनी गांव में यातायात बाधित कर तथा टायर जला कर बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग के दोनों प्रदर्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

परसा : बिजली की मांग को लेकर प्रखंड के सगुनी श्रीरामपुर तथा उत्तिमपुर के ग्रामीणों ने परसा-सीवान एसएच 73 पर गुरुवार की अहले सुबह से सगुनी गांव में यातायात बाधित कर तथा टायर जला कर बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग के दोनों प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग के दोनों तरफ घंटों देर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं, यात्रियों एवं स्कूल बसों के आवागमन में काफी परेशानी हुई.

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने सगुनी में चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर की जगह पर नये ट्रांसफॉर्मर लगाने, आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति होने के बावजूद भी ट्रांसफॉर्मर के अभाव में बिजली आपूर्ति नहीं होने, सगुनी गांव से होकर बाजितपुर तथा तितिरा गांव में बिजली उपलब्ध होने तथा श्रीरामपुर तथा उत्तिमपुर गांव में बिजली की तार नहीं जोड़ने सहित कई बिंदुओं पर आरोप लगा कर पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन एवं रोष प्रकट किया गया.

प्रदर्शन के दौरान ही सअनि मोहम्मद खलील द्वारा वारंटियों को लेकर छपरा जाने के दौरान जाम का सामना करना पड़ा. जाम के लगभग तीन घंटे बाद मोहम्मद खलील द्वारा अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह से शिकायत की गयी. इस पर पहल करते हुए विधायक ने प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे मोहम्मद शरीफ अली से फोन से वार्ता की गयी.

इस दौरान विधायक ने आक्रोशित लोगों को सगुनी गांव से चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर की जगह पर नये ट्रांसफॉर्मर लगाने श्रीरामपुर तथा उत्तिमपुर गांव को दो दिनों में बिजली आपूर्ति कराने के दिये गये आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया और यातायात को पुन: बहाल किया गया.

प्रदर्शन भाजपा के मंडालाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मकेर अध्यक्ष सुदीश सिंह, चुनमुन ठाकुर, कृष्णा साह, प्रमेश्वर साह, रामबाबू राय, डा. सर्वानंद दास, अनिल मिस्त्री, रामबाबू राय, डॉ सर्वानंद दास, अनिल मिस्त्री, शिवानंद शर्मा, मोहम्मद इदरीश अली, मो. मुस्तफा अली, ललन भगत समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version