लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई

* नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की समीक्षा* मामला नियमित टीकाकरण के लिए बच्चों की सूची बनाने का* मांगा जायेगा स्पष्टीकरण: डीएम* निर्धारित स्थलों पर समय से टीकाकरण का कार्य शुरू कराएंछपरा (सारण) : नियमित टीकाकरण के लिए बच्चों की सूची बनाने के प्रति लापरवाह सीडीपीओ तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

* नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की समीक्षा
* मामला नियमित टीकाकरण के लिए बच्चों की सूची बनाने का
* मांगा जायेगा स्पष्टीकरण: डीएम
* निर्धारित स्थलों पर समय से टीकाकरण का कार्य शुरू कराएं
छपरा (सारण) : नियमित टीकाकरण के लिए बच्चों की सूची बनाने के प्रति लापरवाह सीडीपीओ तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई. उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और संतोषजनक जवाब नहीं देनेवाले पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.

उक्त बातें डीएम अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा के दौरान कहीं. डीएम ने कहा कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी इसकी समीक्षा करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करें. डीएम ने कहा कि अगली तिथि को किन-किन बच्चों को टीकाकरण करना है, यह जानने के लिए बकाया सूची को तैयार करना आवश्यक है.

बिना इसके नियमित टीकाकरण अभियान के लिए निर्धारित औसत 85 प्रतिशत को हासिल करना मुश्किल होगा. उन्होंने प्रभारी चिकित्सकों तथा सभी सीडीपीओ को अभियान का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया और कार्यो के प्रति लापरवाह सेविकाओं तथा एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. उन्होंने इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने पर बल दिया और कहा कि निर्धारित स्थलों पर समय से टीकाकरण का कार्य शुरू कराएं. समय पर वैक्सीन पहुंचाएं. वहां आवश्यक दवा की उपलब्धता, पोस्टर, समय पर कार्य शुरू होने की जांच करें.

* 17 से चलेगा विटामिन ए अभियान
नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए खुराक पिलाने का अभियान 17 जुलाई से चलेगा. इसकी तैयारियों की भी डीएम ने समीक्षा की. बैठक में डीडीसी रमण कुमार, सिविल सजर्न डॉ विनय कुमार यादव, डीपीओ प्रशांत कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन मलिक, डीपीएम धीरज कुमार समेत अन्य ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version