सैप के चार जवान बरखास्त
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कर्तव्यहीनता एवं आदेशों की अवहेलना के आरोप में सैप के चार जवानों को बरखास्त तथा चार जवानों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा दियारा में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सैप के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया […]
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कर्तव्यहीनता एवं आदेशों की अवहेलना के आरोप में सैप के चार जवानों को बरखास्त तथा चार जवानों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.
एसपी ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा दियारा में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सैप के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था. रविवार को जब एसपी श्री सिंह रामपुर बिंदगांवा पिकेट पर पहुंचे तो जवानों को अनुपस्थित पाया गया.
एसपी के अनुसार बरखास्त किये गये चारों जवानों का राइफल जब्त कर लिया या है. बरखास्त किये गये सैप जवानों में नारायण प्रसाद ठाकुर, जमादार सिंह, मनोज सिंह, उमाशंकर सिंह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सैप के जवान ललन सिंह, भुनेश्वर यादव, सुरेश सिंह भदौरिया तथा पवन चौधरी को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया हैं. बरखास्त किये गये सैप के जवानों पर बिना अवकाश लिये बिना गायब रहने का आरोप है. दियारा क्षेत्र में सैप के आठ नये जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.