युवक की मौत, सड़क जाम
दिघवारा : छपरा-पटना एनएच 19 पर थाना क्षेत्र के आमी स्थित अंबिका हाइस्कूल के समीप एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक साइकिल सवार किशोर की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे हुई. किशोर आमी निवासी मनोज साह के साले व भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव […]
दिघवारा : छपरा-पटना एनएच 19 पर थाना क्षेत्र के आमी स्थित अंबिका हाइस्कूल के समीप एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक साइकिल सवार किशोर की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे हुई. किशोर आमी निवासी मनोज साह के साले व भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार था.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर छपरा-पटना मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक, आमी निवासी मनोज साह के यहां उसका शाला रहता था. सोमवार को वह आमी बाजार से साइकिल से आटा लाने गया था. जब बाजार से आटा लेकर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक पिकअप ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने व आमी मोड़ के पास ब्रेकर बनाने की मांग को ले छपरा-पटना मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर, सब-इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान, एएसआइ सतीश कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. तब जाकर करीब एक घंटे बाद जाम हट सका. रामपुर आमी के मुखिया राकेश कुमार सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत 15 सौ रुपये दिये गये.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पिकअप को जब्त कर लिया गया. मौका देख चालक भागने में सफल रहा. जाम में फंसे वाहन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंचने पर उचित मुआवजा दिलाने में सहयोग करने के आश्वासन के साथ जाम टूट सका.