Advertisement
स्वत: स्फूर्त बंद हुईं बाजार की दुकानें
अपराधियों द्वारा थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की हत्या किये जाने की खबर मिलते ही बाजार की सभी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद हो गयी. व्यवसायियों ने अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दी और पूरे क्षेत्र में शोक और मातम की लहर दौड़ पड़ी. अपनी कुशल कार्य प्रणाली तथा जन प्रिय छवि के कारण बहुचर्चित थानाध्यक्ष के […]
अपराधियों द्वारा थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की हत्या किये जाने की खबर मिलते ही बाजार की सभी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद हो गयी. व्यवसायियों ने अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दी और पूरे क्षेत्र में शोक और मातम की लहर दौड़ पड़ी. अपनी कुशल कार्य प्रणाली तथा जन प्रिय छवि के कारण बहुचर्चित थानाध्यक्ष के कार्य कुशलता की चर्चा करते लोग नहीं थक रहे थे.
और उनकी हत्या की खबर से उन्हें जानने वाले लोगों की आंखे डबडबा गयी. बताते चले कि श्री तिवारी ने 12 जून 2014 को थानाध्यक्ष के रूप में यहां योगदान किया था. जिसके बाद से अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम कसने में काफी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी और लंबे समय से फरार चल रहे कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. विधि व्यवस्था संधारण और मारपीट व विवाद की घटनाओं को सुलझाने में उनकी मजबूत पकड़ थी, जिससे क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित हैं.
थानाध्यक्ष ने अकेले जाकर उठाया जोखिम
अपनी दिलेरी व बहादुरी को हमेशा प्रदर्शित करनेवाले थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी को जब बैंक की ट्रांजिट मनी लूटे जाने की अपराधियों द्वारा योजना बनाये जाने की जब सूचना मिली. उस समय सभी गार्ड तथा पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न बैंकों में भेज चुके थे. उस समय वह थाना पर अकेले थे और संतरी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी था.
यह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने अपने परिचित चिकित्सक डॉ प्रतीक सिंह से एक वाहन भेजने का अनुरोध किया, लेकिन चिकित्सक के पास चालक नहीं होने के कारण वह खुद अपनी कार लेकर थाना पहुंच गये. चिकित्सक को भी क्या पता था कि किसी मुहिम पर थानाध्यक्ष को जाना हैं. चिकित्सक के अनुसार वह समङो कि किसी सामान्य कार्य हेतु आसपास जाना हैं और थानाध्यक्ष ने भी चिकित्सक को अपनी कार्य योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और साथ लेकर निकल पड़े. फलस्वरूप रास्ते में अपराधियों से भिड़ंत में थानाध्यक्ष को जान से हाथ धोनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement