सफाई के काम में उतरें आम से खास तक : रूडी
छपरा (सदर) : आम से लेकर खास तक सड़क पर उतर पड़े. अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान के तहत छपरा शहर में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वच्छता अभियान के आगाज का. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के पदाधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उत्साहित थे. डीएम […]
छपरा (सदर) : आम से लेकर खास तक सड़क पर उतर पड़े. अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान के तहत छपरा शहर में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वच्छता अभियान के आगाज का. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के पदाधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उत्साहित थे.
डीएम कुंदन कुमार खुद भीषण ठंड के बावजूद 9.30 बजे साहेबगंज चौक पर पहुंच गये. इसके साथ ही अन्य भी कई पदाधिकारी पहुंचे. कुछ ही देर बाद केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सफाई अभियान की शुरुआत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री व डीएम ने पूरे मनोयोग से झाड़ू लगा कर सफाई कार्यक्रम शुरू किया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता के अलावा आम जन झाड़ू लेकर सड़कों पर सफाई को उतर पड़े. लगभग तीन घंटे तक सफाई कार्यक्रम मंत्री श्री रूडी व डीएम श्री कुमार की देखरेख में चलता रहा.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को सफाई के संबंध में समय-समय पर निर्देश देते रहे. वहीं, डीएम श्री कुमार भी इस अवसर पर सफाई के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन में कहीं पीछे नहीं दिखे. कभी-कभी तो मंत्री श्री रूडी द्वारा वैसे कार्यकर्ताओं को जो उन्हें दिखाकर ही उनके करीब आकर दिखाने के लिए झाड़ू चलाते दिखते. दूसरे जगह जाकर झाड़ू चलाने की सलाह देते रहे. इस दौरान विभिन्न आइटीआइ संस्थाओं के संचालक भी पूरी तरह सक्रिय दिखे.
सड़कों की हुई बेहतर सफाई : केंद्रीय मंत्री रूडी के इस सफाई कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को उनके साथ नगर थाना चौक से करीमचक तक की सड़क, साहेबगंज चौक से मौना चौक तक की सड़क, नगर थाना चौक से नगरपालिका चौक तक जाने वाली सड़क, नगरपालिका चौक से मौना चौक तक की सड़क की बेहतर ढंग से सफाई हुई. लगभग एक बजे बाद डीएम व मंत्री सफाई अभियान से निकले.
कई संगठनों व लोगों ने लिया अभियान में भाग : स्वच्छता अभियान में कई आइटीआइ के लोगों ने भाग लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में अंबिका आइटीआइ के निदेशक जयराम सिंह, सारण आइटीआइ के निदेशक विनोद कुमार सिंह, सकलधारी आइटीआइ के निर्देश सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, सुलभ इंटरनेशनल के छपरा प्रभारी भास्कर किशोर, हरेराम कुमार, भाजपा विधायक विनय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी, गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह, वंशीधर तिवारी, रमेश प्रसाद समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.